Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर तंज, गुल्लक नहीं है अमेरिका, व्यापार बंद करने की चेतावनी भी दी

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर तंज, गुल्लक नहीं है अमेरिका, व्यापार बंद करने की चेतावनी भी दी
, सोमवार, 11 जून 2018 (13:19 IST)
कनाडा में आयोजित जी-7 सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद तल्खी के साथ रुखसत हुए। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी दी। ट्रंप ने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा, सबने हमें गुल्लक समझ रखा है।


खबरों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयात शुल्क लगाए जाने के फैसले की आलोचनाओं को लेकर भारत पर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर देशों ने अमेरिकी को 'पिगी बैंक' यानी गुल्लक समझ रखा है। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा, 'यह बस जी-7 सम्‍मेलन ही नहीं है।

ट्रंप ने कहा,  मेरा मतलब है कि हमारे सामने भारत है, जहां कुछ चीज़ों पर 100 फीसदी आयात शुल्क है। पूरे सौ फीसदी। और हम कुछ नहीं बदलते। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। कनाडा के क्यूबेक में हुए दो दिनी जी-7 सम्‍मेलन के निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही वापस लौट गए ट्रंप ने कहा, हम मानो पिगी बैंक बन गए हों, जिसे हर कोई लूट रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, आप ऐसा नहीं कर सकते। हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम सभी देशों से बात कर रहे हैं। और यह रुक जाएगा या फिर हम उनके साथ कारोबार बंद कर देंगे। और यही सबसे फायदेमंद जवाब होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में हार्ले-डेविडसन पर भारत में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने की आलोचना की थी और अमेरिकी में आयात होने वाले 'हजारों-हजार' भारतीय मोटरसाइकलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी।

ट्रंप ने कहा था कि आयात शुल्क 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने का भारत सरकार का फैसला काफी नहीं है। अमेरिका मोटरसाइकलों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगाता, ऐसे में भारत को भी आयात शुल्क घटाकर 0 प्रतिशत करना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी अस्पताल में भर्ती