Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने पाक राष्ट्रपति से मिलाया हाथ, 2016 में उरी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने पाक राष्ट्रपति से मिलाया हाथ, 2016 में उरी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव
चिंगदाओ , रविवार, 10 जून 2018 (13:44 IST)
चिंगदाओ। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ हाथ मिलाए और संक्षिप्त बातचीत की। 
 
दोनों नेता 18 वें एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए चीन में हैं। आठ सदस्यीय इस संगठन में सदस्य देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए। 
 
मोदी अन्य एससीओ देशों के नेताओं के साथ कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं लेकिन मोदी और हुसैन के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई है। 
 
दरअसल 2016 में उरी में सैन्य अड्डे में पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन के हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव आ गया था। इसके बाद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा जासूसी के जुर्म में मौत की सजा सुनाए जाने से संबंध और बिगड़ गए हैं। 
 
भारत ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 2016 में इस्लाबाद में हो रहे 19वें सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया था। भारत का कहना है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द