Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली ने शाहरुख को पीछे छोड़ा

मोस्ट वैल्युएबल सेलीब्रिटी ब्रांड बने विराट कोहली

हमें फॉलो करें विराट कोहली ने शाहरुख को पीछे छोड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्ता विराट कोहली के लिए 2017 बहुत बेहतरीन रहा। क्रिकेट में अपना जादू दिखाने वाले इस हैंडसम ने पूरे साल तो अपनी टीम का साथ दिया ही, उसके अलावा साल के आखिर में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से शादी कर सभी को सरप्राइज़ भी दिया। शादी के बाद अनुष्का को पेटा ने 'पेटा पर्सन ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाज़ा। लेकिन अभी विराट की तरफ से खुशखबरी बाकी है। 
 
विराट कोहली अब एक्टर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर 2017 के मोस्ट वैल्युएबल सेलीब्रिटी ब्रांड बन चुके हैं। यह रिपोर्ट ग्लोबल वैल्यूएशन और कॉर्पोरेट फाइनेंस एडवाइज़र, डफ एंड फेल्प्स द्वारा मिली है। वर्तमान में विराट कोहली का ब्रांड वैल्यू 144 मिलियन डॉलर है। शाहरुख खान दूसरे स्थान पर हैं और उनके ब्रांड की वैल्यू 106 करोड़ डॉलर है। विराट की ब्रांड वैल्यू पिछले साल से 56 प्रतिशत ज़्यादा है। 
 
डफ एंड फेल्प्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण गुप्ता ने कहा कि जब से उन्होंने अपनी रैंकिंग पब्लिश करना शुरू की है तब से यह पहली बार है कि शाहरुख खान टॉप रैंकिंग से नीचे फिसले हैं। तीसरे स्थान पर सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। उनके ब्रांड की वैल्यु 93 मिलियन डॉलर के बराबर है। अक्टूबर 2017 तक विराट कोहली ने 20 ब्रांड, शाहरुख खान ने 21 ब्रांड और दीपिका पादुकोण ने 23 ब्रांड के साथ काम किया। 
 
अक्षय कुमार ने अपने पोर्टफोलियो में सात नए ब्रांड जोड़े और आलिया भट्ट, वरुण धवन और बैडमिंटन चैंपियन पी वी सिंधु जैसी सेलीब्रिटीज़ ने टॉप 15 की लिस्ट में अपना नाम बनाया। इस लिस्ट में खिलाड़ियों विराट कोहली और पी वी सिंधु के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी 13वें स्थान पर शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर से नहीं, दीपिका को है एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर से लगाव