Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Teachers Day Short Speech: टीचर्स डे 2023 के लिए प्रभावशाली भाषण

हमें फॉलो करें teachers day speech
क्या आप भी इस टीचर्स डे 2023 में एक प्रभावशाली भाषण की तैयारी कर रहे हैं? अपने शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भाषण एक प्रभावशाली कम्युनिकेशन टूल है। आप भी इस शिक्षा दिवस पर यह शोर्ट स्पीच अपने टीचर के लिए तैयार कर सकते हैं। भारत में हर साल शिक्षा दिवस मनाया जाता है और यह दिवस स्टूडेंट व टीचर दोनों के लिए खास होता है। आप अपनी स्पीच को शुरू करने से पहले किसी शायरी, कोट्स या ग़ज़ल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बीच बीच में आप मुहबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी स्पीच बहुत प्रभावशाली लगेगी। ऐसी ही एक स्पीच हम आपके लिए लेकर आए हैं जो आप अपने स्कूल या कॉलेज में बोल सकते हैं....
 
Teachers Day Short Speech in Hindi
 
'शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।'
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्रिय मित्रों, हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम अपने जीवन के हीरो यानी अपने टीचर को धन्यवाद देने के लिए एकत्रित हुए हैं।
 
शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माता हैं क्योंकि वह युवाओं के दिमागों को आकार देते हैं और टैलेंट को उजागर करते हैं। वे हमारे अंदर जिज्ञासा की ज्वाला को प्रेरित, सशक्त और प्रज्वलित करते हैं। हम यह न भूलें कि शिक्षकों ने हमारे जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाला है।
webdunia
आज की तेजी से बदलती दुनिया में, शिक्षकों की भूमिका पारंपरिक सीमाओं से परे जाकर विकसित हुई है। उन्होंने कोरोना काल में हमारी शिक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपनाया और हमें हर परिस्थिति में ज्ञान देने का प्रयास किया। कोरोना जैसी गंभीर स्थिति में न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि कई शिक्षकों की जिंदगी प्रभावित हुई है। ऐसी गंभीर चुनौती में भी हमारे टीचर ने हमें शिक्षा से दूर नहीं होने दिया।  
 
हमारे लिए हमारे शिक्षकों द्वारा किए गए समर्पण और कड़ी मेहनत को पहचानना महत्वपूर्ण है, खासकर महामारी के दौरान। उन्होंने हमें न केवल अकादमिक शिक्षा दी है, बल्कि flexibility, adaptability और कम्युनिटी के महत्व पर जीवन का पाठ भी पढ़ाया है।
 
हमारे टीचर सिर्फ एक क्लासरूम के अंदर तक शिक्षा प्रदान नहीं करते हैं बल्कि वे जिंदगी भर आपको सही राह दिखाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपनी शिक्षा की जिम्मेदारी लें और जो ज्ञान वे हमारे साथ साझा करते हैं उसका सम्मान करें। याद रखें, एक शिक्षक का प्रभाव कक्षा की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला होता है, जो हमारे चरित्र और मूल्यों को आकार देता है।
 
अंत में, इस राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर, आइए हम अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त करें। वे ज्ञान के प्रतीक हैं, जो हमें उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करते हैं। प्रिय शिक्षकों, आपकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ALSO READ: Teachers Day Speech: टीचर्स डे स्पीच के लिए 10 lines, ऐसे करें धाकड़ स्पीच तैयार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Teachers Day Wishes 2023: इस टीचर्स डे शेयर करें ये 10 खूबसूरत संदेश