Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Teachers Day Speech: टीचर्स डे स्पीच के लिए 10 lines, ऐसे करें धाकड़ स्पीच तैयार

हमें फॉलो करें teachers day speech
teachers day speech
हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day) मनाया जाता है। यह दिवस भारत के उप-राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। भारत के हर स्कूल, ट्यूशन और कॉलेज में टीचर्स डे बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और साथ ही बच्चे कई तरह एक्टिविटी में भाग भी लेते हैं। इन सभी एक्टिविटी में भाषण प्रतियोगिता या स्पीच सबसे सामान्य  है। टीचर्स डे के दिन एक शानदार स्पीच के ज़रिए अपने टीचर्स को धन्यवाद करने का बेहतरीन तरीका है। एक सभ्य और प्रभावशाली भाषण से आप कई लोगों का दिल जीत सकते हैं। आप शिक्षक दिवस पर इस 10 लाइन के सेट के साथ अपने भाषण को तैयार कर सकते हैं (teachers day speech in hindi 10 lines)। चलिए जानते हैं इन 10 lines को.......
 
Teachers Day Speech 10 Lines
1. आदरणीय प्रधानध्यापक, सम्मानित शिक्षकगण और सभी मेरे प्रिय सहपाठियों को सुप्रभात।
 
2. आज सुबह हम सभी जागृत, जाग्रत और उत्साहित हैं क्योंकि आज दिन है हमारे हीरो यानि हमारे टीचर्स का।  
 
3. कहते हैं काला रंग अशुभ होता है लेकिन स्कूल के इन ब्लैक बोर्ड ने न जाने कितनों का भविष्य साकार किया है।
 
4. आज देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है जो स्टूडेंट के बीच इतने लोकप्रिय थे कि उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए एक बार स्टूडेंट्स ने फूलों की गाड़ी सजाई थी।
 
5. साल 1952 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने थे और साल 1962 में वे स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने थे।
webdunia
6. वैसे तो विश्व में हर साल 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता है पर डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन हर भारतीय के लिए बेहद ख़ास है।
 
7. टीचर हमारे मन और बुद्धि को आकार देते हैं और दिए की रौशनी की तरह हम सभी के जीवन में ज्ञान को उजागर करते हैं।
 
8. किसी भी सफल जीवन के लिए टीचर का होना बहुत ज़रूरी होता है। शिक्षा की शुरुआत हमारे घर से होती है और हमारे टीचर भी हमारे पेरेंट्स की तरह हमें सही राह दिखाते हैं।
 
9. प्राचीन काल मेंअर्जुन के गुरु द्रोणाचार्य रहे, मध्यकाल में विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस और आज के समय में हम सभी के फेवरेट सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर रहे।
 
10. गुरु के बिना जीवन अंधकार है क्योंकि जिंदगी जीने के लिए आपको सही मार्गदर्शन की ज़रूरत होती है और वो सही मार्गदर्शन हमें आप जैसे गुरु ही दे सकते हैं। 
 
शिक्षक दिवस भाषण का समापन कैसे करें
  • आप अपने भाषण का समापन करने के लिए कोई कविता या शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपने listners और टीचर्स को धन्यवाद बोलकर भाषण का समापन कर सकते हैं।
  • साथ ही आप कोई ग़ज़ल या किसी गाने की 2 लाइन के ज़रिए अपने भाषण का समापन करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेल्थ और ब्यूटी में नारियल का उपयोग, जानें 22 बेहतरीन फायदे