Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कप्तान रानी की वापसी, 12 जून से होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम स्पेन दौरे पर रवाना होगी

हमें फॉलो करें कप्तान रानी की वापसी, 12 जून से होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम स्पेन दौरे पर रवाना होगी
, शुक्रवार, 1 जून 2018 (18:13 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम 12 जून से होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए स्पेन दौरे पर जाएगी जिसके लिए शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से विश्राम पाने वाली स्ट्राइकर रानी टीम में वापसी कर रही हैं और अपनी कप्तानी की भूमिका संभालेंगी।
 
 
भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम हाल ही में 5वें चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलकर लौटी है। यहां टीम फाइनल में हारकर अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में नियमित कप्तान रानी को आराम दिया गया था, जो अब स्पेन दौरे पर फिर से टीम की कमान संभालेंगी जबकि गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी।
 
भारतीय महिला टीम स्पेनिश नेशनल टीम के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 12 जून से होगी। इस दौरे को जुलाई में लंदन में होने वाले महिला विश्व कप से पहले बहुत अहम माना जा रहा है। अनुभवी स्ट्राइकर रानी की वापसी टीम के लिए अहम होगी जबकि युवा गोलकीपर स्वाति को भी टीम में जगह दी गई है।
 
भारतीय रक्षापंक्ति में अनुभवी सुशीला चानू पुखरमबम की भी वापसी हो रही है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेली थीं। उनके साथ सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एका, सुमन देवी, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल जैसी अहम खिलाड़ी होंगी, वहीं भारतीय की फॉरवर्ड पंक्ति में कप्तानी रानी के अतिरिक्त फॉरवर्ड वंदना कटारिया शामिल हैं, जो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रही थीं।
 
महिला टीम के कोच शुअर्ड मरीने ने कहा कि स्पेन दौरा खिलाड़ियों के लिए लंदन विश्व कप से पहले अपनी प्रतिभा दिखाने और टीम में जगह पाने का शानादार मौका होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल सट्‍टेबाजी में फंसे सलमान के भाई अरबाज खान, सट्‍टेबाज की डायरी में कई बड़े नाम