Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में SIT ने जांच शुरू

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में SIT ने जांच शुरू
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (23:42 IST)
Disha Salian suicide case: मुंबई पुलिस के एक विशेष जांच दल (SIT) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की कथित आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) राजीव जैन एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मालवणी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव और उनकी टीम जांच कर रही है, जिसकी निगरानी पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 
सालियान (28) को आठ जून, 2020 को मृत पाया गया था। इसके कुछ दिन बाद राजपूत (34) मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए पाए गए थे। पुलिस के अनुसार, सालियान ने उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
 
उसके पिता सतीश सालियान ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें बेटी की मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले साल राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में घोषणा की थी कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने किया तेज गति वाले मानवरहित विमान का सफल प्रायोगिक परीक्षण