Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से 68 उग्रवादी मुख्यधारा में लौटे

हमें फॉलो करें आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से 68 उग्रवादी मुख्यधारा में लौटे
, बुधवार, 16 अगस्त 2017 (11:35 IST)
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को विभिन्न उग्रवादी समूहों के 68 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन. बिरेनसिंह के समक्ष हथियारों के साथ आयोजित घर वापसी कार्यक्रम के तहत समर्पण किया। इस आत्मसमर्पण में आर्ट ऑफ लिविंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद मुख्‍यमंत्री ने श्रीश्री और आर्ट ऑफ लिविंग को धन्यवाद दिया। 
 
ये 68 उग्रवादी 11 समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें से 6 कलिंगपाक कम्युनिस्ट पार्टी, 2 पीपुल्स रिवोल्युशनरी पार्टी तथा अन्य पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, संयुक्त राष्ट्रीय लिबरेशन फ्रंट तथा कांगलाई यावोल काना ग्रुप से थे। 
 
14 अगस्त को हु्ए इस कार्यक्रम में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेनसिंह, आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी भव्यतेज और दीपा देव के साथ राज्य से समस्त मंत्रीगण व अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 
webdunia
पिछले कई वर्षों से आर्ट ऑफ लिविंग के दीपा देव और शांति मैत्रेई तमाम खतरों के बाद भी विभिन्न माध्यमों से उग्रवादी संगठनों से बात करने में सफल हुए। इनके साथ ही कई अन्य समूहों ने भी श्रीश्री के मार्गदर्शन से इसमें सहभागिता की। 
 
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आर्ट ऑफ लिविंग और श्रीश्री को धन्यवाद देते हुए लिखा कि श्रीश्री रविशंकरजी आपके अथक प्रयासों और आशीर्वाद की देन है कि आज 68 उग्रवादी मुख्‍यधारा से जुड़ने जा रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम फड़णवीस की पत्नी का कंसर्ट, टिकट बेच रही है पुलिस