Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2018 : साक्षात्कार में 898 उम्मीदवारों के बीच टक्कर

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2018 : साक्षात्कार में 898 उम्मीदवारों के बीच टक्कर
, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (20:25 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2018 के साक्षात्कार के अंतिम दौर में 298 पदों के लिये 898 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इन उम्मीदवारों के साक्षात्कार का सिलसिला 31 दिसंबर से शुरू होगा।
 
 
जनसंपर्क विभाग की यहां शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में चुने गए प्रत्याशियों में अनारक्षित वर्ग के 464, अनुसूचित जाति वर्ग के 145, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 186 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 103 उम्मीदवार शामिल हैं। मुख्य परीक्षा का चयन परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किया गया था। 
 
विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा के तहत प्रशासनिक सेवाओं के कुल 298 खाली पद भरे जाने हैं। इनमें से 144 पद अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षित हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा सूबे के चार संभागीय मुख्यालयों- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 23 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में किसानों को मिलेगी पेंशन, कमलनाथ की बड़ी सौगात