Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

एनसीआरबी की रिपोर्ट और गृह मंत्रालय के आंकड़ों में गड़बड़ी

हमें फॉलो करें कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 2 मई 2024 (19:30 IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2018 से 2020 के बीच मालखाने से 70,772.48 किलोग्राम हेरोइन के गायब होने का आरोप लगाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार का रुख जानना चाहा है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने बीआर अरविंदाक्षन द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया और केंद्र से 4 सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी। 
 
आंकड़ों में गड़बड़ी : पेशे से पत्रकार याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि 2018 से 2020 तक देश में दवाओं की जब्ती के संबंध में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट और गृह मंत्रालय के आंकड़ों के बीच भारी विसंगति है।
अदालत ने बुधवार को पारित अपने आदेश में कहा कि उन्होंने (याचिकाकर्ता) कहा है कि 2018 और 2020 के बीच कुल मिलाकर 70,772.48 किलोग्राम हेरोइन मालखाने से गायब हो गई है। नोटिस जारी करें। चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल किया जाए। 
 
याचिकाकर्ता ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये मूल्य की 70,000 किलोग्राम से अधिक हेरोइन का "भयानक रूप से गायब होना" राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक स्थिरता और आर्थिक नतीजों को लेकर चिंताएं बढ़ाता है।
 
याचिका में कहा गया है कि "विसंगति" की भयावहता इतनी बड़ी है कि अगर इसे तुरंत हल नहीं किया गया तो इससे समाज में अराजकता फैल सकती है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
webdunia
याचिका के अनुसार कि याचिकाकर्ता ने जोर देकर कहा है कि भारत में जब्त की गई पांच लाख करोड़ रुपये की 70,772.54 किलोग्राम हेरोइन गायब हो गई है, इसलिए मंत्रालय पर जोर दिया गया है कि देश की सुरक्षा और कल्याण के लिए तत्काल जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।
याचिकाकर्ता ने ब्योरे के बेमेल होने के संबंध में कई दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, जिसमें गृह मंत्रालय को एक निर्धारित समय अवधि में जांच के आदेश देने का निर्देश भी शामिल है। भाषा Edited by: Sudhir sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाल है... चाइना की इस कंपनी में दुखी होने पर मिलती है छुट्टी