Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को मिली अग्रिम जमानत

हमें फॉलो करें सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को मिली अग्रिम जमानत
नई दिल्ली , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (10:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में उनके पति एवं कांग्रेस नेता शशि थरूर की अग्रिम जमानत गुरुवार को मंजूर कर ली। 
 
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने थरूर को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी। साथ ही उन्हें साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करने और बिना अनुमति लिए देश नहीं छोड़ने के निर्देश भी अदालत ने दिए। 
 
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर को इस मामले में सात जुलाई को आरोपी के तौर पर पहले ही तलब किया जा चुका है। गौरतलब है कि सुनंदा 17 जुलाई 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं।
 
थरूर ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है और एसआईटी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जांच पूरी हो गई है और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है।
 
अदालत ने पांच जून को थरूर को समन जारी कर उन्हें सात जुलाई को पेश होने को कहा था और माना था कि उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के पर्याप्त आधार हैं।
 
थरूर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (पति या रिश्तेदार द्वारा महिला को प्रताड़ना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन के दबाव में झुका एयर इंडिया, ताइवान का नाम किया 'चीनी ताइपे'