Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसिड हमले की पीड़िता को मिला नया जीवन (फोटो)

हमें फॉलो करें एसिड हमले की पीड़िता को मिला नया जीवन (फोटो)
, बुधवार, 24 मई 2017 (20:46 IST)
फोन के एक गलत नंबर से एसिड हमले की पीडिता ललिता को न सिर्फ प्यार मिला बल्कि परिणय सूत्र में भी बंध गईं।
एसिड हमले से अपने चेहरे की खूबसूरती खो चुकीं ललिता को 27 वर्षीय राहुल नामक युवक ने उसके चेहरे की बजाय दिल की खूबसूरती को परखा और 26 वर्षीय ललिता के साथ पूरा जीवन बिताने के लिए मंगलवार को प्यार की डोर में बंध गया।


यह है प्यार की कहानी : यह कहानी है तेजाब पीड़ित एक युवती की। पांच साल पहले एक सनकी की इस हरकत ने उसकी जिंदगी की गाड़ी को पटरी से उतार दिया लेकिन एक ‘रॉन्ग नंबर’ने उसको न सिर्फ सपनों के राजकुमार से मिला दिया बल्कि उससे शादी के बंधन में भी बांध दिया। ललिता बंसी को 2012 में तेजाब के हमले का निशाना बनने के बाद 17 ऑपरेशन कराने पड़े। जिंदगी बेरंग लगने लगी थी तभी गलती से एक दिन उससे 27 साल के राहुल कुमार उर्फ रवि का नंबर लग गया और उसे उससे प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
 
ललिता और रवि ने यहां अपने परिवार, दोस्तों और तेजाब हमले की पीड़ितों की मदद के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली। ललिता जहां ठाणे के कलवा इलाके की रहने वाली है वहीं रवि मुंबई के उपनगरीय मलाड में रहता है। उनके बीच चार साल पहले एक रॉन्ग नंबर लग जाने से संपर्क हुआ जो बात करते-करते प्यार में बदल गया। शादी में मौजूद मुंबई स्थित करेज इनक्यूबमेंट फाउंडेशन की अध्यक्ष दौलतबी खान के मुताबिक शुरू में फोन पर बात करने के बाद ललिता और रवि को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
 
उन्होंने कहा कि दुल्हन का बिगड़ा हुआ चेहरा रवि के ललिता के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता के रास्ते में आड़े नहीं आया। ललिता के बारे में बताते हुए खान ने कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में उसके चाचा के गांव में उसके एक रिश्तेदार ने किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उस पर तेजाब डाल दिया था। इस हमले में उसका चेहरा बिगड़ गया था।
 
खान ने कहा कि करीब चार महीने पहले एक परिचित को फोन करने के दौरान ललिता से रांग नंबर लग गया, जिसने एक तरह से उसकी जिंदगी बदल दी। यह रांग नंबर एक निजी कंपनी में सीसीटीवी ऑपरेटर रवि को लगा। जल्दी ही वे दोस्त बन गए और फिर उनमें प्यार हो गया। हाल तक ललिता ने रवि से मुलाकात नहीं की थी क्योंकि उसे अपने अतीत को लेकर थोड़ी आशंका थी। लेकिन बाद में उसने रवि से मुलाकात के बारे में सोचा और उसके आश्चर्य का तब ठिकाना नहीं रहा जब रवि ने कहा कि उसने ललिता से प्यार किया है उसके घावों से नहीं। खान ने कहा कि बालीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ललिता के आगे के इलाज का खर्च उठाएंगे।
webdunia

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय भी शादी में विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने लड़की का भाई बनकर रस्में भी अदा कीं। 
webdunia

राहुल और ललिता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गौरतलब है कि सीसीटीवी ऑपरेटर राहुल ने साढ़े तीन महीने पहले ललिता के फोन पर गलती से फोन लगा दिया, लेकिन तब राहुल को पता नहीं था यही गलत नंबर सही साबित होगा।
webdunia
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और ललिता ने राहुल को स्पष्ट बता दिया कि वह एसिड हमले की पीड़िता है।
webdunia
राहुल ने भी उसके सच को दिल से स्वीकार किया और दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और बाद में दोनों में प्यार हो गया और साढ़े तीन माह के प्यार ने दोनों को परिणय सूत्र में बांध दिया। 
webdunia
ललिता के विवाह का लहंगा मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था। मुंबई के कलवा इलाके में रहने वाली ललिता मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है और वर्ष 2012 में पीड़िता आजमगढ़ गई थी, तब वहां उनके संबंधियों के बीच पारिवारिक रंजिश में उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया गया था।
webdunia
तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है। हालांकि ललिता की दर्द भरी कहानी अब समाप्त हो चुकी है और आज वह भी आम वधू की ही तरह खुश हैं। (सभी चित्र : Ashish Vaishnav / Indus Images)
webdunia
राहुल ने ललिता से शादी कर उस समाज को तमाचा जड़ा है जो ऐसे मामलों में पीडि़ताओं को ही दोषी मानता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोर्ड और निगम के कर्मियों को भी सातवां वेतनमान