Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र की दी मंजूरी, 1.26 लाख करोड़ का होगा निवेश

हमें फॉलो करें सरकार ने 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र की दी मंजूरी, 1.26 लाख करोड़ का होगा निवेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (00:21 IST)
The government approved setting up three semiconductor plants : सरकार ने गुरुवार को 1.26 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात और असम में 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा।
ALSO READ: अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, जल्द ही नए नियम लाएंगे
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी। इस संयंत्र की स्थापना गुजरात के धोलेरा में की जाएगी। इसमें 91,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपए के निवेश से असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी।
ALSO READ: प्रतिदिन 15 KM बिछाई जा रहीं रेल पटरियां, राज्यसभा में बोले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी पावर- जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाएगी। साणंद संयंत्र में 7,600 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : पुलिस भर्ती के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक, Whatsapp Group पर गणित और जीव विज्ञान का पर्चा