Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उन्नत पिनाक रॉकेट का दूसरे दिन भी सफल परीक्षण

हमें फॉलो करें उन्नत पिनाक रॉकेट का दूसरे दिन भी सफल परीक्षण
बालेश्वर , गुरुवार, 31 मई 2018 (15:23 IST)
बालेश्वर। आधुनिक दिशा-निर्देशन प्रणाली से लैस पिनाक रॉकेट के उन्नत संस्करण का ओडिशा के चांदीपुर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया। 
 
रक्षा सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ के तहत प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट से आज सुबह करीब दस बजकर 35 मिनट पर मल्टी बैरल लॉन्चर से परीक्षण किया गया। बुधवार को भी दो चरणों में पिनाक का सफल परीक्षण किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि पहले के पिनाक में दिशा-निर्देशन प्रणाली नहीं थी, उसे अब उन्नत कर दिशा-निर्देशन प्रणाली से लैस किया गया है। इस सिलसिले में हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने नौवहन, दिशानिर्देशन एवं नियंत्रण किट विकसित किया था। आरसीआई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अंतर्गत आता है।
 
डीआरडीओ के सूत्र के अनुसार इस बदलाव से पिनाक की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गई है। पहले उसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर थी जो अब 70 किलोमीटर हो गई है।
 
सूत्र ने कहा कि गाइडेड पिनाक की सफलता इस सुविधा से बिना लैस प्रणालियों को बिल्कुल सटीकता वाले हथियारों में बदलने में देश की प्रौद्योगिकीय ताकत को रेखांकित करती है। पिनाक को पुणे के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, आरसीआई और हैदराबाद के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी ने मिलकर तैयार किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेवराती मांग में सुस्‍ती से सोना लुढ़का, ग्राहकी से चमकी चांदी