Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मकर संक्रांति पर लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

हमें फॉलो करें मकर संक्रांति पर लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी
सागर द्वीप , रविवार, 14 जनवरी 2018 (11:04 IST)
सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल)। भारत के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के साथ ही पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के श्रद्धालुओं ने भी मकर संक्रांति के मौके पर गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल पर स्नान किया।
 
सागरद्वीप के नाम से मशहूर गंगासागर के पवित्र जल में स्नान करने के लिए श्रद्धालु यहां तड़के से ही जुटने लगे थे। बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को यहां जगह की कमी का भी सामना करना पड़ा।
 
मकर संक्रांति के मौके पर यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल पर स्नान करने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। मकर संक्रांति के मौके पर यहां आए पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की गंगासागर मेला को कुंभ मेला की तरह देखे जाने की मांग का स्वागत किया है।
 
सरस्वती ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की गंगासागर मेले को कुंभ मेले की तरह देखे जाने की मांग का स्वागत करता हूं और उनका शुक्रिया अदा करता हूं। ममता ने हाल ही में कहा था कि गंगासागर मेले का आयोजन सालों से हो रहा है और प्रत्येक साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए इसे कुंभ मेले के बराबर दर्जा मिलना चाहिए।
 
दक्षिणी 24 परगना जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने बताया कि पिछले साल करीब 15 लाख लोग गंगासागर आए थे। इस साल हमने इस आंकड़े को पार कर लिया है और करीब  20 लाख लोग यहां हैं। हमने उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की हैं ताकि यह उनके लिए यह यादगार हो सके। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में कोहरे का कहर, बस पलटने से 30 घायल