Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीसीआई ने न्यायाधीशों से मिलने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया

हमें फॉलो करें बीसीआई ने न्यायाधीशों से मिलने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया
नई दिल्ली , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (23:44 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बार परिषद (बीसीआई) ने उच्चतम न्यायालय के वर्तमान संकट पर चर्चा के लिए पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों को छोड़कर शीर्ष अदालत के अन्य सभी न्यायाधीशों से मिलने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया।
 
बीसीआई ने एक प्रस्ताव पारित करके कहा कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा संवाददाता सम्मेलन बुलाने से पैदा स्थिति का किसी राजनीतिक दल या नेता को अनुचित फायदा नहीं उठाना चाहिए।
 
बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि बीसीआई ने वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों को छोड़कर उच्चतम न्यायालय के अन्य सभी न्यायाधीशों से मिलने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। वकीलों की शीर्ष संस्था ने कहा कि वे अन्य न्यायाधीशों की राय लेगी। 
 
बीसीआई का नजरिया है कि न्यायाधीशों के इस तरह के मुद्दे सार्वजनिक नहीं होने चाहिए। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति चलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति जुरियन जोसेफ ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ एक तरह से विद्रोह करते हुए मामलों के एकतरफा तरीके से आवंटन सहित कई मुद्दे उठाए थे। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राऊ बायपास पर भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौत