पांचवां टेस्ट : ओवल में इंग्लैंड को मिली 3 खास उपलब्धियां, शतक, मैच और सीरीज

अतुल शर्मा
लं‍दन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें अंतिम मौकाबले में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने तीन खास उपलब्धियां हासिल कर इतिहास रच दिया। पांचवे दिन का खेल बीते चार दिन के खेल से भी कहीं ज्यादा रोमांचक रहा। जब केएल राहुल और ऋषभ पंत गेंदबाजों को धुनक रहे थे, तब लगा कि भारत जीत की तरफ बढ़ रहा है लेकिन नई गेंद से स्पिनर आदिल राशिद ने दोनों के विकेट झटककर इंग्लैंड की जीत की राह आसान कर दी।

 
 
भारत को जीत के लिए 464 रनों का विशाल मिला था लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 345 रन बनाकर धराशायी हो गई। इंग्लैंड ने मंगलवार को पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 118 रन से जीतकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने के साथ एलिस्टेयर कुक ने शतक के साथ शानदार विदाई ली। 
 
जानिए इस रोमांचक मुकाबले की खास बातें...
 
1. भारतीय टीम से लोकेश राहुल ने टेस्ट करियर में अपना 5वां श‍तक लगाया। यह उपलब्धि उन्होंने 118 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से हासिल की। वे पहले ऐसे सलामी बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस दौरे में शतक जड़ा हो। 
 
2. भारतीय टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। यह उपलब्धि उन्होंने 117 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्जित की।
 
3. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद शमी को आउट कर अपना 564वां विकेट लिया और इस तरह से ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। सैम कुरैन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। 
 
4. भारतीय टीम तरफ से चौथे विकेट के लिए लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के बीच हुई 118 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया था।
 
5. लोकेश राहुल और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए 149 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
 
6. भारतीय टीम ने अंतिम 5 विकेट 20 रन के भीतर मात्र 13 ओवर में खो दिए थे, जिसके चलते अंतिम टेस्ट के पांचवे दिन टीम को मुंह की खानी पड़ी वरना एक समय तो भारतीय टीम इस मैच को जीतते हुए दिखाई दे रही थी।
 
7. सैम कुरैन (272 रन और 11 विकेट) एक सीरीज में 250 रन देकर 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे क्रिकेटर हैं। सीरीज की शुरुआत के समय उनकी उम्र 20 साल 59 दिन थी। सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड भारत के कपिल देव के नाम है। उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 329 रन देकर17 विकेट लिए थे। तब सीरीज शुरू होने के समय उनकी उम्र 19 साल 329 दिन थी।
 
8. अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा सके और बेन स्टोक्स की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर शन्यू पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। यदि विहारी का बल्ला चल निकलता तो मैच की तस्वीर ही कुछ और होती।
 
9. भारतीय टीम से दूसरी पारी में 7 खिलाड़ियों ने 6 रन से ज्यादा का स्कोर पार नहीं किया, जिनमें चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा शामिल हैं।
 
10. पिछले 7 साल में भारत की इंग्लैंड में यह 11वीं टेस्ट हार है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2011 में 4-0 और 2014 में 3-1 से सीरीज जीती थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

अगला लेख