Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो ने लॉन्च किया JioInteract

हमें फॉलो करें जियो ने लॉन्च किया JioInteract
, गुरुवार, 3 मई 2018 (19:04 IST)
· दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्रांड-एंगेजमेंट वीडियो प्लेटफार्म
· अमिताभ बच्चन अपनी कॉमेडी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को JioInteract पर प्रमोट करेंगे
· वीडियो कस्टमर केयर, वर्चुअल शोरूम, वर्चुअल कैटलॉग, वीडियो ई-कॉमर्स जैसी अनेकों संभावनाएं
 
 
मुंबई। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने आज दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित, ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म - JioInteract लॉन्च किया।

इस प्लेटफॉर्म पर कई सेवाएं लॉन्च होंगी, जिनमें से पहली है लाइव वीडियो कॉल। इसमें भारत की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी और इसका आगाज़ होगा बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ, जो अपनी कॉमेडी फिल्म '102 नॉट आउट' को बड़े ही निराले अंदाज में प्रमोट करते नजर आएंगे।

18 करोड़ 60 लाख से अधिक जियो ग्राहकों और 15 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए 'JioInteract' फिल्म-प्रमोशन और ब्रांड एंगेजमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनने को तैयार है। अगले कुछ हफ्तों में जियो, वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाओं की शुरुआत करेगा।

दुनिया में पहली बार इस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ब्रांड प्रमोशन और ग्राहकों के सोचने समझने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।

JioInteract की पहली पेशकश - लाइव वीडियो कॉल 
'जियो वीडियो कॉल' JioInteract की पहली सर्विस है। 4 मई 2018 से कोई भी जियो ग्राहक या अन्य स्मार्टफोन यूजर अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिन के समय वीडियो कॉल कर सकेंगे।  वीडियो कॉल करने वाले अमिताभ बच्चन से उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म, 102 नॉट आउट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।
 
कैसे करें 'जियो वीडियो कॉल'
JioInteract का अनुभव करने के लिए आपको यह करना होगा.. 
1. MyJio ऐप डाउनलोड करें
2. MyJio ऐप के अंदर JioInteract आइकन पर क्लिक करें
3. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वीडियो कॉल शुरू करें और चैट करें
4. इसके अतिरिक्त ग्राहक 'शेयर' ऑपशन पर क्लिक करके अपने वीडियो कॉल का एक्सपिरियंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं


यह एक नए तरह की अनूठी सर्विस है। इसमें कॉल करने वालों के सवालों को सुनने के बाद आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उसका सबसे उपयुक्त तरीके से जवाब दिया जाता है।

इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म में एक अनूठी ऑटो-लर्निंग क्षमता है, जो उत्तर देने की योग्यता और उसकी सटीकता में लगातार सुधार करती रहती है। 18 करोड़ 60 लाख से अधिक ग्राहकों वाली जियो के पास मजबूत मोबाइल वीडियो नेटवर्क है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर JioInteract ने एक आकर्षक ब्रांड एंगेजमेंट सॉल्युशन बनाया है।

VCBaas (Video Call Bot as a Service) के रूप में JioInteract ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वीडियो कॉल टेक्नॉलोजी का बेहतरीन इस्तेमाल कर, एक प्रभावी ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास किया है।

इस तकनीक का B2C बिजनेस में व्यापक पैमाने पर उपयोग हो सकता है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर वर्चुअल शोरूम, प्रोडक्ट डेमोस्ट्रेशन, ऑर्डरिंग कार्ट फॉर ई-कॉमर्स, वीडियो बेस्ड कस्मर केयर जैसे अनेकों अनूठे एपलिकेशन यानी एप डेवलपर बना सकते हैं।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरावट में रहा शेयर बाजार