Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सब खत्म नहीं हुआ है, ईशान किशन और जय शाह की मुलाकात ने दी आशा की नई किरण

IPL मैच के बाद जय शाह से हुई बात, ईशान किशन के लिये उम्मीद की किरण

हमें फॉलो करें Ishan Kishan

WD Sports Desk

, सोमवार, 25 मार्च 2024 (18:14 IST)
बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हाल ही में बाहर किये गए ईशान किशन से रविवार की शाम मुंबई इंडियंस के मैच के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बातचीत की जिससे उनके लिये उम्मीद की किरण जगी है।झारखंड के 25 वर्ष के ईशान पिछले साल यात्रा की थकान का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से बीच में ही भारत लौट आये थे । उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट ख्रेलने में भी रूचि नहीं दिखाई।

भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा बार बार कहे जाने के बावजूद उन्होंने इस सत्र में एक भी रणजी मैच नहीं खेला । वह बड़ौदा में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते रहे।
आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके।शाह को ईशान और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते देखा गया। बातचीत किस बारे में हो रही थी, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन बीसीसीआई के सचिव का यूं उनसे बात करना उनके लिये उम्मीद की किरण माना जा रहा है।

ऋषभ पंत की वापसी के बाद टी20 विश्व कप टीम में ईशान के लिये जगह बनाना मुश्किल लग रहा है चूंकि केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर रहे हैं । संजू सैमसन ने आईपीएल में शानदार शुरूआत की है जबकि ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा भी दौड़ में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

150वें मैच में उतरेंगे सुनील छेत्री, साल 2005 में किया था डेब्यू