Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई के लिए हार्दिक ने जीता टॉस तो गुजरात के फैंस ने शोर कर चिढ़ाया (Video)

कप्तान के तौर पर हार्दिक का मुंबई के लिए पहला मैच, गुजरात से खिलाफ गेंदबाजी का फैसला

हमें फॉलो करें मुंबई के लिए हार्दिक ने जीता टॉस तो गुजरात के फैंस ने शोर कर चिढ़ाया (Video)

WD Sports Desk

, रविवार, 24 मार्च 2024 (19:16 IST)
MI vs GT : कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच मुंबई के लिए खेल रहे हार्दिक पंड्या ने अपनी पूर्व टीम गुजरात के खिलाफ टॉस जीत कर किया गेंदबाजी का फेंसला सामने होंगे शुभमन गिल जो पहली बार कप्तानी कर खेलेंगे आईपीएल का अपना पहला मैच। 

टॉस जीत कर हार्दिक ने कहा  "वापस आकर अच्छा लग रहा है. मेरा जन्मस्थान गुजरात है, गुजरात में बहुत सफलता मिली, भीड़ और इस राज्य का बहुत आभारी हूं। मेरा क्रिकेटिंग जन्म मुंबई में हुआ, इसलिए वापस आकर वास्तव में अच्छा लग रहा है। लगभग दो सप्ताह हो गए, हमने शिविर शुरू किया। लड़के वहां जाकर प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। हमारे पास अद्भुत अभ्यास मैच और अभ्यास नेट थे। सभी अच्छे लग रहे हैं. उत्साह एक अलग एहसास है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और सात बल्लेबाज हैं। यह सुनिश्चित करना कि सभी विभागों की देखभाल की जाए"


मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए उनकी टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ी शुरू से ही छाप छोड़ने में कामयाब होंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी का लक्ष्य नये कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में रिकॉर्ड छठा खिताब हासिल करना है।
 
पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी, अंडर-19 विश्व कप के अनकैप्ड स्टार क्वेना मफाका, इंग्लैंड के ल्यूक वुड, श्रीलंका के नुवान तुषारा, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शामिल किया है।
 
भारतीयों में श्रेयस गोपाल को भी शामिल किया गया है।
 
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के बाहर होने के बाद मफाका पिछले हफ्ते मुंबई शिविर में शामिल हुए जबकि वुड को आस्ट्रेलिया के चोटिल गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह शामिल किया गया।
 
रोहित ने मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘हमने बहुत सारे खिलाड़ी नीलामी में खरीदे। बहुत सारे नए चेहरे और युवा खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वे शुरू से ही अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ’’
 
रोहित सोमवार को शिविर से जुड़े। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए तैयारी हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है जिससे मुझे किसी भी मैच में खेलने से पहले काफी आत्मविश्वास मिलता है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत सी चीजें हैं जो मैं मैच से पहले करता हूं और मुझे लगता है कि मैंने अब सब कुछ कर लिया है। बस कुछ चीजें बची हैं जो मैं अब करूंगा और मैं खेल के लिए तैयार हो जाऊंगा। ’’


दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई इंडियंस:- इशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चाला, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड।

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रन का टारगेट