Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में हिन्दू स्कूल को बंद होने से रोकने के लिए हजारों लोगों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में हिन्दू स्कूल को बंद होने से रोकने के लिए हजारों लोगों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर
, बुधवार, 4 जुलाई 2018 (21:10 IST)
लंदन। ब्रिटेन के स्वतंत्र हिन्दू धर्म के स्कूल‘स्वामीनारायण स्कूल’को बंद होने से रोकने के लिए हजारों लोगों ने‘चेंज ऑर्गनाइजेशन’पर एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। वर्ष 1992 में स्थापित स्कूल का संचालन करने वाले‘अक्षर एज्युकेशन ट्रस्ट’ने शिक्षण क्षेत्र से वर्ष 2020 तक पूरी तरह बाहर होने के मद्देनजर पिछले माह इसको बंद करने की घोषणा की थी।

 
 
स्कूल से जुड़े छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल को बंद होने से रोकने के लिए‘उत्कृष्टता का स्कूल’नामक एक अभियान शुरू किया है।‘चेंज ऑर्गनाइजेशन’पर दायर याचिका में कहा गया स्कूल के प्रवक्ता ने अभिभावकों को लिखे पत्र में इस कदम के लिए बढ़ती नियामक आवश्यकताओं, नियुक्त में परेशानी तथा अध्यापकों को रोके रखने में आ रही समस्या, विद्यार्थियों की कम होती संख्या आदि को जिम्मेदार ठहराया है, जो सच नहीं है। इस याचिका पर पिछले सप्ताह तक 3500 लोग हस्ताक्षर कर चुके थे और इस आकंड़े के अभी और बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KL RAHUL यानी 'कमाल लाजवाब राहुल' ने अंग्रेज गोलदांजों के छक्के छुड़ाए