Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Career Development Tips: अपने करियर में ग्रोथ के लिए इन 3 टिप्स को करें फॉलो

हमें फॉलो करें professional growth tips
professional growth tips
अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए और सफलता हासिल करने के लिए आपको लगातार प्रयास करने की ज़रूरत होती है। करियर में ग्रोथ के लिए सबसे ज़रूरी नई स्किल सीखना है। साथ ही अपने नेटवर्क को बढ़ाना है जिससे आप अपने लिए नई opportunity खोज सकें। आज के इस समय में ऑफिस, स्टार्टअप या किसी बिज़नस में ग्रोथ के लिए आपको 360 डिग्री सोच की ज़रूरत है। यानी अपने डेवलपमेंट के लिए आपको हार्ड और सॉफ्ट दोनों प्रकार की स्किल विकसित करने की ज़रूरत है। अगर आप भी अपने करियर को ग्रो करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं...
 
1. नई स्किल सीखें: करियर डेवलपमेंट के लिए आपको लगातार सीखने की ज़रूरत है यानी आप लगातार नई स्किल सीखें। स्किल की मदद से आप खुद को विकसित कर सकते हैं। स्किल सीखने के लिए इन बातों का खास ध्यान रखें....
  • हमेशा अपनी फील्ड और अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही स्किल सीखें।
  • साथ ही हमेशा अपडेटेड और नई टेक्नोलॉजी वाली स्किल सीखें।
  • कोई भी स्किल सीखने को फ्यूचर में आने वाले ट्रेंड के अनुसार सीखें।
  • सॉफ्ट स्किल आपको करियर में बहुत सफलता दिलाएंगी।

webdunia
2. अपने गोल सेट करें: सफलता पाने के लिए आप अपने लिए निर्धारित गोल सेट करें। ज़रूरी नहीं है कि आप इन गोल को पूरी तरह से अचीव कर पाएंगे लेकिन आपको अपनी सफलता के लिए कुछ रास्ते समझ आएंगे। साथ ही आप अपने करियर डेवलपमेंट के लिए निर्धारित और सही चीज़ों पर प्रयास करेंगे जिससे आपको नए अवसर मिलेंगे। अपने गोल को सेट करने के लिए आप SMART टर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका मतलब है;
  • Specific: अपना एक निर्धारित गोल बनाएं कि आपको आगे क्या करना है। आपका गोल स्पष्ट होना चाहिए।
  • Measurable: इस गोल को इस तरह तैयार करें जिससे आप अपनी प्रोग्रेस को measure यानी नाप सकें।
  • Achievable: ज्यादा बड़े गोल सेट न करें। आप अपनी क्षमता के अनुसार ही गोल सेट करें।
  • Relevant: इसका मतलब है कि आपके गोल आपकी फील्ड या आपके करियर के अनुसार ही होने चाहिए।
  • Time-based: आप अपने गोल को एक निर्धारित समय तक पूरा करने की कोशिश करें जिससे आप अपनी प्रोग्रेस को देख सकते हैं।
3. अपने आइडियल करियर को जानें: हम कई बार जो जॉब करते हैं हमारा उसमें मन नहीं लगता है। साथ ही कई लोगों को सोशल मीडिया या इंटरनेट की मदद से लगता है कि उनके लिए वो करियर सही है लेकिन आपको अपने इंटरेस्ट और पोटेंशियल के हिसाब से अपनी फील्ड को चुनें। अपना करियर चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें...
आइडियल करियर चुनने के लिए आप अपनी स्ट्रेंथ की लिस्ट बनाएं।
  • साथ ही अपने करियर को चुनने के लिए इसके पीछे का पर्पस और मोटिवेशन जानें।
  • साथ ही आप किस तरह की वर्क लाइफ चाहते हैं उसकी भी कल्पना करें जिससे आप बेहतर करियर चुन सकें।
  • अपने करियर में ग्रोथ के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले- आज ही पास हो महिला आरक्षण विधेयक (Live Updates)