Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदिरा गांधी पर वेब-सीरिज़ बनाएंगी विद्या बालन

हमें फॉलो करें इंदिरा गांधी पर वेब-सीरिज़ बनाएंगी विद्या बालन
बॉलीवुड में पहले प्रोडक्शन में ज़्यादातर पुरुषों का ही दबदबा रहता था, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रथा बदलती नज़र आ रही है। फीमेल्स भी अब प्रोडक्शन में अपना हाथ आज़मा रही हैं और सफल भी हो रही हैं। 
 
इनके अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी अपने प्रोडक्शन हाउस बना रही हैं। अनुष्का शर्मा और सनी लियोनी के बाद अब बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन ही इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। 
 
जी हां, विद्या बालन अपने पति की नहीं बल्कि खुद के प्रोडक्शन हाउस के जरिये काम करना चाहती हैं। विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर फेमस प्रोड्यूसर हैं, जिनका एसआरके प्रोडक्शन के नाम से प्रोडक्शन हाउस है। लेकिन अब विद्या उनके नहीं, खुद के कंटेंट पर काम करना चाहती हैं। 
 
सूत्र के मुताबिक विद्या अब खुद के कंटेंट प्रोड्यूस करना चाहती हैं जिसमें वे काम करें। ऐसा नहीं है कि वे अपनी प्रोडक्शन की हर फिल्म में एक्टिंग भी करे। लेकिन वे अब ज़्यादातर बायोपिक्स पर काम करना चाहती हैं। कुछ वर्षों पहले उन्हें दो बायोपिक्स में फाइनल किया गया था लेकिन वो पूरे नहीं हो पाए। अब विद्या खुद बायोपिक्स बनाना चाहती हैं। 
 
जर्नलिस्ट और ऑथर सागरिका घोष की लिखी बायोग्राफी 'इंदिरा : इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित एक बायोपिक बनने की तैयारी चल रही थी। इसको लेकर विद्या बेहद उत्सुक हैं। 
 
इस बारे में सूत्र ने बताया इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिए विद्या को बहुत रिसर्च करना होगी। इसके लिए विद्या बहुत डेडिकेटेड हैं। विद्या इसे फीचर फिल्म के तौर पर नहीं बल्कि एक वेब सीरिज़ के रूप में दिखाना चाहती हैं। उनके मुताबिक इंदिरा जी के जीवन में हुई घटनाओं और साजिशों को सिर्फ दो-तीन घंटे की फिल्म में नहीं समेटा जा सकता। 
 
जल्द ही विद्या इस पर काम शुरू करने वाली हैं। इसके पहले मनीषा कोईराला ने भी इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिए उनका किरदार निभाने वाली थीं लेकिन यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं?... विराट के ट्वीट पर सस्पेंस