Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cannes Film Fastivel में 13 हजार से ज्यादा कंपनियों ने लिया भाग

हमें फॉलो करें Cannes Film Fastivel में 13 हजार से ज्यादा कंपनियों ने लिया भाग

प्रज्ञा मिश्रा

, गुरुवार, 25 मई 2023 (11:45 IST)
Cannes Film Festival: इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, पिछला पूरा हफ्ता भीगा हुआ रहा। वो पहला हफ्ता जब फेस्टिवल शुरू होता है, उसके साथ ही साथ मार्केट यानि फिल्मों का बाज़ार भी शुरू होता है, जहां फिल्म के बनने से लेकर उसके डिस्ट्रीब्यूशन तक हर बात तय होती है।

 
अफगानी फिल्म देखने के लिए कतार में खड़े हुए टॉड हैन्स की फिल्म 'मई दिसंबर' के प्रोडक्शन टीम के कुछ लोगों से मिलने का मौका मिला। फिल्म उसके पहले दिन स्क्रीन हो चुकी थी और लोगों को पसंद भी आई इसलिए टीम अब आराम से दूसरी फिल्में देखने निकल पड़ी। ऐसी ही बातों में पता चला कि इस फिल्म को लेकर तो इन लोगों को कोई चिंता नहीं है लेकिन अगर पूरी तरह से बाज़ार को देखा जाए तो असमंजस की हालत है।
 
अमेरिका में राइट्स गिल्ड की हड़ताल को बाईस से ज्यादा दिन हो गए हैं और ऐसा ही चलता रहा तो इसका असर आगे बनने वाली फिल्मों पर भी पड़ेगा। कान फिल्म फेस्टिवल में मार्केट के लोग इस साल के लिए अपना काम निपटा कर अब छुट्टी मना रहे हैं या वापस घर लौट चुके हैं। 
 
बताया गया कि 13 हजार से ज्यादा कंपनी यहां भाग लेने आई थी, अनगिनत मीटिंग्स और अनगिनत वादों के बीच काम कितना हुआ, पैसों की कितनी डील हुई यह सारी बातें फिल्म इंडस्ट्री के लिए उतनी ही ख़ास हैं जितनी अच्छी फिल्में जो बेहतर कमाई भी करें।
 
जब से खबर आयी है कि लेखकों की हड़ताल के चलते अजीज अंसारी के शो की शूटिंग रुक गई है, परदे के पीछे काम करने वाले परेशान हैं। प्रेस कांफ्रेंस में लगातार एक्टर्स और डायरेक्टर्स इस हड़ताल और लेखकों के पक्ष में खड़े हो रहे हैं कयास है कि जल्दी ही एक्टर्स गिल्ड भी इस हड़ताल में शामिल हो जाएगा। 
 
पावेल पावलिकोवस्की की फिल्म की जिस दिन शूटिंग शुरू होने वाली थी उसी दिन उसे रोकना पड़ गया और अब पता नहीं है कि कब फिर से शुरुआत होगी। ऐसे माहौल में जिनकी फिल्में आधी बनी हैं और वो उन्हें रिलीज करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स तलाश रहे हैं उनकी सबसे बड़ी मुश्किल है। लेकिन फिर भी टॉड हैन्स और पैडिंगटन बियर जैसी फिल्मों ने सैकड़ों मिलियन डॉलर की डील सिग्न कर ही ली है। वैसे ऐसी डील्स को डूबते को तिनके के सहारे की तरह देखा जा रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा मुश्किलों में घिरीं, पर्सनल डिटेल हुई लीक