Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका बाहर, एबी डी'विलियर्स ही जिम्मेदार

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका बाहर, एबी डी'विलियर्स ही जिम्मेदार
- वेबदुनिया डेस्क

वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर एक बार फिर अधूरी उम्मीदों के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की हार के लिए उसके खिलाड़ियों की वे गलतियां जिम्मेदार हैं, जो उन्होंने दबाव में कीं। इनमें से सबसे अधिक गलतियां खुद कप्तान एबी डी'विलियर्स ने की। पढ़िए एबी की वे गलतियां जिनके कारण दक्षिण अफ्रीका का ख्वाब टूट गया।


1. एंडरसन का आसान विकेट : डी'विलियर्स कोरी एंडरसन को आसान सा रन आउट नहीं कर पाए। जल्दबाजी में एबी ने बहुत बड़ी चूक कर दी और एंडरसन को उस समय जीवनदान दे दिया जब वे केवल 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह जीवनदान दक्षिण अफ्रीका को बहुत महंगा पड़ा।

2. गेंदबाजों का इस्तेमाल : एबी के पास डेल स्टेन, मोर्ने मार्केल, इमरान ताहिर, फिलेंडर के रूप में विश्व स्तरीय गेंदबाज थे, लेकिन बतौर कप्तान वे उनके लिए फील्ड सेट नहीं कर पाए। गेंदबाजी बीच बीच में अच्छी हो रही थी, लेकिन कप्तान का गेम प्लान नजर नहीं आ रहा था, इसीलिए ग्रांट इलियट और कोरी एंडरसन पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने से सफल भी रहे।

न्यूजीलैंड की इस जीत से भारतीय कप्तान का कनेक्शन

3. पांचवें गेंदबाज की कमी :  फाफ डू फ्लेसिस, रिली रूसो और जेपी डुमिनी में से कोई दो बल्लेबाज ही अंतिम ग्यारह में जगह बना सकते थे, लेकिन एबी ने इन तीनों बल्लेबाजों को एक गेंदबाज की कीमत पर खिलाया। पांचवें गेंदबाज की कमी दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह खली और एक समय मैच में वह भी आया जब खुद एबी गेंदबाजी करने के लिए आए। एक अतिरिक्त बल्लेबाज अंतिम ग्यारह में शामिल करने का एबी की यह दांव उल्टा पड़ गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi