Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुरुषों ने सोलर कुकिंग कर महिलाओं को सोलर लंच खिलाकर मनाया अनोखा महिला दिवस

साबूदाना खिचड़ी से लेकर हलवे तक पुरुषों ने महिलाओं के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन

हमें फॉलो करें Women Day Special

WD Feature Desk

Women Day Special
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सनावादिया में महिला दिवस एक अनोखे रूप में मनाया गया। इस साल, पुरुषों ने सोलर कुकिंग सीखी और महिलाओं के लिए लंच बनाया। कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. जनक पलटा मगिलिगन, श्री समीर शर्मा, वरुण रहेजा, जयश्री और कीर्ति सिक्का, ज्योति और राजेंद्र ओचानी, राजेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, नंदा और राजेंद्र चौहान, नीलेश चौहान, गौरव जलीली, सुयश साबू, कुलदीप, आशीष ममता और महेंद्र धाकड़, पूजा और रोहित अग्रवाल, भारती बत्रा, भरत जाट, नित्या, विनीता कोठारी, डॉ. शेफाली आदि शामिल थे। 
 
पुरुषों ने मेथी और धनिया सुधारना सीखा, सब्जियां काटीं और महिलाओं ने उन्हें स्वस्थ भोजन के गुण सिखाए। समीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने सोलर कुकिंग सीखी ताकि सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण विकास में उनका योगदान हो।
 
डॉ. जनक ने बहाई लेखों का हवाला देते हुए कहा कि "दुनिया के मानवता रूपी पक्षी के दो पंख हैं- महिला और पुरुष। जब तक कि दोनों पंख समान रूप से विकसित नहीं हो जाते, तब तक पक्षी नहीं उड़ सकता है।" 
webdunia
श्री राजेंद्र ओचानी ने कहा कि सोलर कुकिंग से खाना बनाकर हम अपनी पत्नी को खुशी दे सकते हैं। रोहित अग्रवाल और कुलदीप ने साबूदाना खिचड़ी, श्री कीर्ति सिक्का जी ने आलू की सब्जी, वरुण रहेजा ने फ़्राइड हज़ार और सेड मावे से हलवा, राजेंद्र सिंह जी ने मटर की सब्जी, समीर शर्मा और ऋषि शर्मा ने पुलाव, निलेश ने दलिया, राजेंद्र चौहान ने मीठा भात बनाया। छोटे बच्चे जीवांश ने सभी को मदद की और खाना परोसा।
 
यह एक बेहतरीन इवेंट था जिसने सच्चे अर्थों में महिला दिवस पर महिलाओं को आराम और आनंद का मौक़ा मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्ने से लेकर दाग धब्बों को चुटकियों में दूर कर देगा नीम, जानें 5 बेहतरीन फायदे