Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्दियों में घर की शोभा बढ़ाने वाले कालीन की साफ-सफाई इन 6 तरीकों से करें

हमें फॉलो करें सर्दियों में घर की शोभा बढ़ाने वाले कालीन की साफ-सफाई इन 6 तरीकों से करें
घर में सजावट के लिए फर्श पर कालीन व गलीचा कई घरों में बिछाया जाता है। न सिर्फ घरों में बल्कि ऑफिस व अन्य जगहों पर भी इन्हें आमतौर पर बिछाया जाता है। विभिन्न डिजाइन, आकृति व रंगों के कालीन न केवल घर की शोभा बढ़ाते है बल्कि सर्दियों के मौसम में आपके पैरों को ठंडी फर्श के संपर्क में आने से व गंदा होने से भी बचाते है। ऐसे में आपको घर की शोभा बढ़ाने वाले कालीन का सही तरीके से रख रखाव व साफ सफाई करने के तरीके पता होने चाहिए। आइए, जानते हैं कि कालीन की साफसफाई कैसे की जानी चाहिए -    
 
1 कालीन को साफ सुथरा रखने के लिए जरूरी है कि जिस कमरे व हॉल में कालीन को बिछाया गया हो, उनके दरवाजों पर पायदान भी रखें। ऐसा करने से पैरों पर लगी बाहर की गंदगी कालीन तक नहीं पहुंच सकेगी। 
 
2 अगर आप हर हफ्ते कालीन की वैक्यूम क्लीनर से सफाई करेंगे, तो इससे कालीन में चमक बरकरार रहेगी। 
 
3 रोजाना कालीन के इस्तेमाल से उसमें दुर्गंध आने लगती है, इसे दूर भगाने के लिए महीने में 1 बार कालीन को कुछ देर के लिए धूप में रखें। 
 
4 जब भी आप कालीन को वापस घड़ी करके रख रहे हो, तो उसे उलटा लपेट कर रखें जिससे की उस पर धूल के कण न चिपक सकें। 
 
5 जब भी कालीन पर कोई चीज ढुल जाए, तो उसे तुरंत ही गर्म पानी और डिटर्जेंट से हल्के हाथों से साफ कर दें। देर से साफ करने तक कालीन पर दाग जम सकता है। 
 
6 कालीन के दाग-धब्बे को सिरका को पानी में मिलाकर व नेलपौलिश रिमूवर से भी हटाए जा सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ष 2019 : बता रही है लाल किताब, कैसा होगा आपका नया साल, सुझाव एवं उपाय