Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गहलोत के बिजली पानी वाले बयान की हकीकत है यह वीडियो

हमें फॉलो करें गहलोत के बिजली पानी वाले बयान की हकीकत है यह वीडियो
, बुधवार, 6 जून 2018 (15:17 IST)
इंटरनेट के इस युग में किसी क्लिप या खबर के वायरल होते देर नहीं लगती। लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि वायरल खबर या क्लिक सच ही हो। किसी भी वीडियो या फोटो पर प्रतिक्रिया देने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि यह फोटोशॉप और डॉक्टर्ड वीडियो के जमाना है। 
 
ताज़ा मामला कांग्रेस के महासचिव व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक वीडियो क्लिप का है, जो दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें वह बिजली-पानी को लेकर बयान दे रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि सच्चाई कुछ और है। छेड़छाड़ करने के लिए भाजपा पर आरोप लगाया। गहलोत के ओरिजनल बयान को तोड़ मरोड़कर पेसश किया गया है। 
 
क्या है मामला : 
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है, जिसमें वे कह रहे हैं कि पानी से बिजली बनाने पर उसकी ताकत खत्म हो जाएगी और वो खेतों के लिए किसी काम का नहीं बचेगा। इस वीडियो को आधशर बनाकर सोशल मीडिया पर गहलोत का मज़ाक बनाया जा रहा है। 
 
जबकि सच्चाई कुछ और है। जिस बात के लिए गहलोत का मजाक उड़ाया जा रही है, वो उन्होंने कही ही नहीं है। अगर हम वीडियो क्लिप देखें तो पता चलेगा कि गहलोत कह रहे हैं‘ये बांध बना रहा है, उसमें अगर बिजली बनाएंगे तो पानी से बिजली निकल जाएगी और वह पानी खेतों में जाएगा। जब पानी से बिजली निकल जाएगी और उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा।’
 
दरअसल आधा वीडियो दिखाकर उसमें कांटछांट करके उसे ऐसा बनाया गया है। वास्तव में गहलोत जनसंघ के ज़माने का एक पूरा किस्सा बयान कर रहे हैं कि बांध बनाने के समय ऐसी बातें की गई थीं। उस वीडियो में से क्लिक कांट कर गहलोत का मज़ाक उड़ाया गया। 
 
सच्चाई जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल का बड़ा सपना, जब मोबाइल फोन पर लिखा होगा 'मैड इन मंदसौर'...