गर्मी में घमौरी की समस्या होना बिल्कुल आम है। इस स्थिति में त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने हो जाते हैं, जिनमें जलन और खुजली महसूस होती रहती है। आइए जानते हैं इससे बचने के उपाय....

घमौरी आमतौर पर स्किनफोल्ड जैसे कि अंडर आर्म्स और गर्दन को प्रभावित करती है।

इस स्थिति से बचने के लिए गर्मी में ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें।

टाइट और सिंथेटिक कपड़े न पहनें क्योंकि यह त्वचा से पसीना नहीं सोखते।

घमौरिया हो जाने पर प्रभावित जगह पर आइस पैक से सिकाई करें।

यह जलन और खुजली कम करने के साथ घमौरियों से राहत देती है।

घमौरी के लिए ओटमील का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है।

ओटमील को पीसकर, पेस्ट बनाकर प्रभावित एरिया पर अप्लाई कर सकते हैं।

चंदन गर्मी में त्वचा पर होने वाली घमौरी को कम करने में कारगर हो सकते हैं।

नीम में एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है।

कोशिश करें कि बच्चों की त्वचा पर नीम का इस्तेमाल न करें।

गर्मियों में छाछ या लस्सी क्या पीना चाहिए?

Follow Us on :-