गर्मी में प्याज का महत्व बढ़ जाता है। यह गर्मी से राहत देता है, जानिए इसके फायदे।

गर्मी में एक छोटा प्याज जेब में रखकर आप लू लगने से बच सकते हैं।

Social Media

प्रतिदिन भोजन के साथ प्याज खाने से गर्मी के प्रकोप से बचा जा सकता है।

Social Media

प्याज को फोड़कर का दरदरा पीसकर पानी में डालें और इस पानी में पैर डालकर बैठ जाएं। इससे बढ़ी हुई गर्मी और लू उतर जाएगी। पैरों या हथेलियों पर भी इसे मलना फायदेमंद है।

Social Media

सिर पर गर्मी चढ़ गई है तो बालों में प्याज का रस लगाकर रखें और 1 घंटे बाद धो लें। इससे सिर में ठंडक मिलेगी, साथ ही बाल भी रेशमी हो जाएंगे।

Social Media

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्याज बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें विटामिन-सी होता है।

Social Media

प्याज के सेवन से शरीर में पाचक रस का प्रवाह ज्यादा होता है जो खाने को पचाने में सहायक होता है।

Social Media

सांस संबंधी रोग होने पर प्याज काफी लाभदायक है, इसके अलावा गठिया के इलाज में भी प्याज का उपयोग किया जाता है।

Social Media

उपवास करने के 10 चमत्कारिक फायदे

Follow Us on :-