Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने मुलायम और मायावती को घेरा

हमें फॉलो करें राहुल ने मुलायम और मायावती को घेरा
बरेली (पीलीभीत) , मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012 (00:10 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने की कोशिशों में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को ‘मुस्लिम प्रेम’ के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा किया और प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर भट्टा-पारसौल की ‘सचाई’ को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

राहुल ने बरेली तथा पीलीभीत में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं में कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव खुद को मुसलमानों का नेता बताते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि पिछले 22 साल में उन्होंने मुसलमानों को क्या दिया। नेता जनता की लड़ाई लड़ता है...मुलायम ने कौनसी लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा ‘मुलायम अगर मुसलमानों के नेता हैं तो राज्य में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उनके लिए क्या किया। उन्होंने वादे किये मगर काम नहीं किया। हमारी केन्द्र सरकार ने मुस्लिम आरक्षण दिया तो मुलायम ने कहा कि अगर वह होते तो ज्यादा आरक्षण देते।’

राहुल ने राज्य की मायावती सरकार पर हमला करते हुए कहा ‘भट्टा पारसौल और टप्पल में किसानों ने कुछ गलत नहीं कहा था। उन्होंने तो अपनी जमीन का सही दाम मांगा था, लेकिन मायावती की सरकार ने उन्हें गोली मारी।’

उन्होंने कहा ‘भट्टा पारसौल में कोई ना कोई कमी तो रही है, लोग मरे हैं। महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। मायावती कहती हैं कि भट्टा पारसौल में कुछ नहीं हुआ। अगर वह दिल से राजनीति करतीं तो दो मिनट वहां जाकर हालात को अपनी आंखों से देख लेतीं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi