Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

योगी सरकार ने दिए मामले की SIT जांच के आदेश

हमें फॉलो करें protest in up police entrance exam paper leak case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (14:09 IST)
UP police entrence exam cancle : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेपर लीक मामले पर मचे बवाल के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। मामले की SIT जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा गई थी।
 
वहीं, परीक्षार्थी को सवालों के जवाब व्हाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिली, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है। इस मामले पर यूपी में छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे घोषित