Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर में अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

हमें फॉलो करें कानपुर में अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

अवनीश कुमार

कानपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लखनऊ के बाद शुक्रवार को विसर्जन हेतु कानपुर पहुंचा।
 
अस्थि कलश को सम्मानपूर्वक उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा कानपुर के गंगापुल जाजमऊ लेकर पहुंचे जहां पर पहले से ही मौजूद भाजपा के विधायक, मंत्री व अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने बड़े ही सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होते हुए जोरदार नारे लगाए।
 
इस भावुक पल में कानपुर के आम जनमानस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए। अस्थि कलश यात्रा में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 
 
यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी सड़कों के दोनों किनारे खड़े लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। लालबंगला बाजार में घुसते ही यहां पहले से खड़े व्यापारी, एनसीसी कैडेट्स व छात्रों ने अटलजी को नमन किया। इस दौरान छतों पर खड़े होकर महिलाएं हाथ जोड़कर अटलजी को अपनी श्रद्धांजलि देती दिखीं। 
 
webdunia
इसके बाद अस्थि कलश यात्रा बिठूर के पत्थर घाट के लिए रवाना हुई। यात्रा में भाजपा के मंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। जहां-जहां से अस्थि कलश यात्रा गुजर रही थी वहां आम जनमानस ने अटल बिहारी अमर रहें जैसे नारे लगाए और फूलों की वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के फिर से चुने जाने की संभावना 50 प्रतिशत, जानिए क्या है कारण