Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडरों में लगी आग, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में

हमें फॉलो करें शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडरों में लगी आग, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (10:19 IST)
Gas cylinder caught fire due to short circuit : राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह से 2 सिलेंडरों (2 cylinders) में विस्फोट हो गया जिसमें 3 बच्चियों और 1 महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। हादसे में झुलसे 4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
 
पुलिस के मुताबिक काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात 2 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 10.30 बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई।
 
आग में परिवार के 9 लोग झुलसे : उन्होंने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। आग में परिवार के 9 लोग जल गए। अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मुशीर (50), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
 
4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में : उन्होंने कहा कि घायल हुए 4 अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जाती है। इनमें ईशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं। स्थानीय पुलिस बल व दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : पीएम मोदी ने कोलकाता को दी पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन की सौगात