Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या है Universal Acceptance Day? जानिए पूरी जानकारी

हमें फॉलो करें क्या है Universal Acceptance Day? जानिए पूरी जानकारी
Universal acceptance Day 
 
- ईशु शर्मा 
 
भारत आज न सिर्फ अर्थव्यवस्था बल्कि डिजिटल सेक्टर में भी काफी तेज़ी से विकास कर रहा है और इस 21वीं सदी में एक अच्छे जीवन के लिए इंटरनेट का होना बहुत आवश्यक है। हमारे जीवन में इंटरनेट एक बहुत महत्वपूर्ण टूल है, जो हमे दुनिया से जोड़ कर रखता है। इस महत्वता को देखते हुए भारत में भी यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे (Universal Acceptance Day) मनाया गया। 
 
क्या है Universal Acceptance Day? 
 
यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे (Universal Acceptance Day) सभी को सामान्य इंटरनेट सुविधा देने के अधिकार के लिए बनाया गया है। इस दिन के ज़रिए लोगों को जागरूक किया जाता है कि लोगों को डिजिटल ईको सिस्टम (digital ecosystem) का इस्तेमाल अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने का अधिकार होना चाहिए और इंटरनेट हर किसी के लिए सुलभ व समझने योग्य भाषाओं में होना चाहिए, जिससे वे सहज और परिचित हों।

इन महत्व को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल एक्सेप्टेन्स डे का उद्देश्य है कि लोगों को बहुभाषा में इंटरनेट प्रदान किया जाए ताकि लोग स्थानीय भाषाओँ में इंटरनेट ब्राउज (internet browse) कर सकें और नया टॉप लेवल डोमेन(Top-Level Domain) को भी इंटरनेट पर सामान्य अधिकार मिलें। 
 
भारत में हुआ 2 दिवसीय आयोजन : 
 
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत गैर सरकारी कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (National Internet Exchange of India) द्वारा यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे के अवसर पर 2 दिवसीय कार्यक्रम (27-28 मार्च 2023) आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने कहा कि 'भारत जो कई भाषाओँ का देश है वो 22 आधिकारिक भाषाओँ में डोमेन (domain) नाम प्रदान करने में सफल रहा है। भारत सबसे अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, लेकिन लैंग्वेज बैरियर के कारण कई लोग इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर पाते हैं।'


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों कर रहें हैं सभी देश tiktok को ban?