Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब UPI से भी जमा कर सकेंगे पैसे, CDM में होगा बदलाव

रिजर्व बैंक ने दी बड़ी सुविधा

हमें फॉलो करें cash deposit through UPI

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (08:40 IST)
deposit money through UPI : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्दी ही यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा। इससे लोग बिना कतार में लगे, डेबिट कार्ड के बिना भी अपने बैंक अकाउंट में कैश जमा करा सकेंगे।
फिलहाल आप यूपीआई के जरिए पैसे ऑनलाइन तो ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन अपने पास मौजूद नकदी को अपने खाते में नहीं पहुंचा सकते हैं। बहरहाल सीडीएम मशीन में मामूली बदलाव के बाद यह सुविधा जल्द ही आपको मिलने लगेगी।
 
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में (CDM) कैश डिपोजिट मशीन लगाई जाएंगी। इससे शाखाओं पर भार कम होगा। इसके अलावा, पीपीआई कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के जरिये यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है। 
यूपीआई से कैसे जमा होगा कैश  
  • इसके लिए आपको उस एटीएम में जाना होगा, जहां नकदी जमा करने वाली मशीन (CDM) लगी हो। 
  • CDM में यूपीआई नकद जमा विकल्प चुनें।
  • फिर वह राशि दर्ज करें, जिसे आप जमा करना चाहते हैं। अब एटीएम के स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
  • इसके बाद अपने फोन पर यूपीआई ऐप खोलें और सीडीएम की स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करें
  • पैसा जमा करने के लिए करेंसी नोटों को मशीन में डालें।
  • लेनदेन पूरा होने का बाद मशीन के साथ-साथ आपके यूपीआई ऐप पर भी इसकी पुष्टि की जाएगी कि आपका पैसा जमा हो गया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सहारनपुर में गरजेंगे मोदी, जयपुर में सोनिया और खरगे की सभा