Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब कोई मेराज फैज़ाबादी नहीं हो सकेगा

- दिनेश 'दर्द'

हमें फॉलो करें अब कोई मेराज फैज़ाबादी नहीं हो सकेगा
FILE
कहते हैं हर शब के बाद सहर और सहर के बाद फिर शब आती है। दोनों की उम्र क़रीब-क़रीब बराबर ही तय है। मगर कभी-कभी शब की उम्र सहर के मुकाबले दराज़ होने का अहसास होता है। अज़ीम शायर मेराज फैज़ाबादी के चले जाने से शायरी की दुनिया भी इन दिनों ऐसे ही एक तारीकी दौर से गुज़र रही है। जी हाँ, बरसों-बरस अपनी शायरी की ज़िया से अदब को रौशन करने वाला ये चराग़ 30 नवंबर को मरज़े मोहलिक (जानलेवा बीमारी) कैंसर के चलते बरोज़ शनिवार, नवंबर 30, 2013 को गुल हो गया।

दुनियाभर में अपनी शायरी का अलम फहराने वाले मेराज ने शहरे लखनऊ में आँखें मूंदी और अपने छोटे से गाँव कोला शरीफ के शहरे ख़मोशाँ की ख़ाक ओढ़कर सो गए। उनके जाने से शायरी के जिस हल्क़े में अंधेरा हुआ है, वहाँ अब अंधेरा ही रहेगा क्योंकि दुनिया में शायर तो बहुत हैं और रहती दुनिया तक होंगे भी, लेकिन अब कोई मेराज फैज़ाबादी नहीं हो सकेगा।

उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव कोला शरीफ़ में क़रीब 71 बरस पहले आँखें खोलीं थीं मेराज फैज़ाबादी ने। हालाँकि उस वक्त उनका नाम मेराजुल हक़ था। मेराजुल हक़ से मेराज फैज़ाबादी हो जाना, फ़क़त नामों का बदल जाना नहीं है। बल्कि इसके बीच एक तवील सफ़र है, पुरख़ार और संगज़ार रास्तों का। इसके बीच शदीद आँच है मुख़ालिफ़ हालात की, जिसने इस भट्टी में तपाकर मेराजुल हक को मेराज फैज़ाबादी बनाया।

ये परवरदिगार का करम ही रहा कि इसमें तपकर मेराजुल हक़, ख़ाक नहीं हुए बल्कि मेराज फैज़ाबादी बनकर निखरे। उनकी शायरी भी इसी बात की ताईद करती है। 1962 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीएससी ग्रेजुएट मेराज फैज़ाबादी का ग़ज़ल संग्रह ''नामूस'' ख़ासा मशहूर हुआ। बतौर बानगी, देखिए एक ग़ज़ल-

बेख़ुदी में रेत के कितने समंदर पी गया,

प्यास भी क्या शय है, मैं घबराके पत्थर पी गया

अब तुम्हें क्या दे सकूँगा, दोस्तों, चारागरों,

जिस्म का सारा लहू मेरा मुक़द्दर पी गया

मैकदे में किसने कितनी पी ख़ुदा जाने मगर,

मैकदा तो मेरी बस्ती के कई घर पी गया


पता नहीं मुल्क के कितने अख़बारों तक मेराज फैज़ाबादी के इंतिक़ाल की ख़बर पहुँची, या फिर क्या मालूम अख़बारों के लिए ये ख़बर थी भी या नहीं। शायरी के मैदान में जो रुतबा मेराज का था, मुआफ़ करें- उसके मुताबिक़ उन्हें अख़बारात में जगह नहीं मिल सकी। दु:ख होता है कहते हुए, कि औरों की तारीकियों में अपनी साँसों के चराग़ों से उजाला करने वाले हर दौर में बदसीब ही रहे। बड़ी आसानी से भुला दिया गया उन्हें। लोग उनकी रौशनी में अपनी-अपनी मंज़िले मुराद तक पहुँचे और अपने रहबर को ही भूलकर मंज़िलों के होकर रह गए। ऐसे मसीहाओं की फेहरिस्त हालाँकि बहुत तवील है मगर ख़ुदा करे, इस रहबर का नाम इस फेहरिस्त में शुमार न हो।

मेराज ने बारहा अपनी रूह को कुरेदा। अगले पन्ने पर।


मगर इसके बरअक्स मेराज साहब का जाना अदब की दुनिया के लिए एक हादिसा है और शायरों की जमात का इस हादिसे से जल्द उबर पाना यक़ीनन सहल नहीं होगा। शायरी के लिए मेराज ने बारहा कभी अपनी रूह को कुरेदा तो कभी वक्त-हालात की तहों को। तख़लीक़ के इसी काम के दौरान न जाने कब और कैसे कैंसर के जरासीम उनमें दाख़िल हुए और अंदर ही अंदर उन्हें कुरेदते रहे। और ये सिलसिला ख़त्म हुआ तो उनकी जान जाने के साथ ही।

एक तरफ तो वो आँखें खोलकर सोए लोगों को अपनी बुलंद आवाज़ से जगाते रहे, मगर वहीं दूसरी तरफ उतनी ही ख़ामुशी से ख़ुद सो गए। और उनके साथ ही गुल हो गया उम्र भर अदब की दुनिया को अपनी शायरी से रौशन करने वाला चराग़ भी।

उन्हीं की एक ग़ज़ल और-

मेरे थके हुए शानों से बोझ उतर तो गया,

बहुत तवील था ये दिन मगर गुज़र तो गया

लगा कर दाँव पे साँसों की आख़िरी पूँजी,

वो मुत्मइन है, चलो हारने का डर तो गया

ये और बात के काँधों पर ले गए हैं उसे,

किसी बहाने से दीवाना आज घर तो गया।

कौन मेराज फैज़ाबादी? अगले पन्ने पर।


मेराज साहब की रुख्सती से दुखी होकर मैंने अपना ग़म अपने दोस्तों से बाँटना चाहा, तो ये ग़म और सिवा हो गया। दरअसल, कोई दोस्त मेराज फैज़ाबादी के नाम से मानूस ही नहीं था। तमाम ज़ोर डालने पर भी वो मेराज साहब के आसपास तक नहीं पहुँच सके। फिर जब मैंने उनकी एक ग़ज़ल ''तेरे बारे में जब सोचा नहीं था, मैं तन्हा था मगर, इतना नहीं था'' सुनाई, तो जैसे चीख उट्ठे ''अरे वाह, क्या बात है...ये ग़ज़ल तो हमारे मोबाइल में भी है, मेरी बहुत पसंदीदा ग़ज़लों में से है, लेकिन ये तो जगजीत सिंह की है, मेराज फैज़ाबादी की थोड़े ही।'' इतना सुनते ही लगा, जैसे किसी ने नश्तर चुभो दिया हो। पढ़िए, ये मुकम्मल ग़ज़ल-

तेरे बारे में जब सोचा नहीं था,

मैं तन्हा था मगर, इतना नहीं था

तेरी तस्वीर से करता था बातें,

मेरे कमरे में आईना नहीं था

समंदर ने मुझे प्यासा ही रक्खा,

मैं जब सहरा में था, प्यासा नहीं था

मनाने-रूठने के खेल में हम,

बिछड़ जाएँगे ये सोचा नहीं था

सुना है बंद कर ली उस ने आँखें,

कई रातों से वो सोया नहीं था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi