Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजीपुर की 7 व चंदौली की 4 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

हमें फॉलो करें गाजीपुर की 7 व चंदौली की 4 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

संदीप श्रीवास्तव

पूर्वांचल के दो जिले गाजीपुर व चंदौली जिलों में चुनावी सरगर्मियां व सियाशी खेल के नज़ारों को परखना आसान ना होगा। इन जिलों में पिछले विधानसभा चुनाव को देखें तो गाजीपुर में सात विधानसभा सीट हैं तो चंदौली में चार विधानसभा सीट हैं, गाजीपुर की सात सीटों में छह सीट सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के पास है व एक सीट पूर्वांचल के बाहुबली मुख़्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के पास गई, अन्य किसी पार्टी का खाता तक नहीं खुला, वहीं चंदौली जिले की चार सीटों पर सपा व बसपा एक-एक व दो पर निर्दलीय प्रत्याशी का कब्‍जा है। 
गाजीपुर जिले में इस बार के चुनाव में कुल 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें भाजपा और बसपा के लिए इस बार का चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि विगत चुनाव में इनका खाता तक नहीं खुला था, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 99 हजार 360 है जिन्हें चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है। 
 
चंदौली जिले की चार विधानसभा सीटों पर भी इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि इस जिले में भी भाजपा व बसपा का खाता नहीं खुला था जिले में कुल 13 लाख 73 हजार 792 मतदाता हैं। इस बार जिले के मतदाताओं का क्या फैसला होता है, वो देखने लायक होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'सिल्वर जुबली'