Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल ने नहीं कही थी यह बात, फंस गए मोदी...

हमें फॉलो करें राहुल ने नहीं कही थी यह बात, फंस गए मोदी...
नई दिल्ली , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (09:31 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने भाषणों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व्यंग्य कसते हैं, लेकिन इस बार वे राहुल की बात समझ नहीं पाए और बुरे फंस गए। दरअसल, मोदी ने यूपी के महाराजगंज की रैली में राहुल की उस बात पर तंज कस दिया जो कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कही ही नहीं थी। 
 
मोदी ने 1 मार्च को अपनी रैली में कहा, उन्‍होंने (राहुल) एक बहुत बड़ी घोषणा कर डाली है। कहा कि अब वह नारियल से ज्यूस निकालेंगे और उसे इंग्‍लैंड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्‍चे को भी पता होगा कि नारियल से पानी मिलता है। ज्यूस तो नींबू, संतरे, मोसम्‍बी से मिलता है। क्‍या आपने कभी नारियल ज्यूस देखा या सुना है? शायद मुझे जानकारी न हो मगर मुझे बताइए। नारियल केरल में पाए जाते हैं, मगर वह कहते हैं कि वह नारियल ज्यूस निकालेंगे।
 
ALSO READ: महाराजगंज में मोदी बोले, गुस्सा निकाल रहे हैं यूपी के मतदाता...
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल के भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए जवाब दिया है, 'मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जानें!'
 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर के इम्फाल में 28 फरवरी को एक रैली में राहुल ने कहा था, यहां (मणिपुर में) आप नींबू उगाते हैं, नारंगी उगाते हैं, अनानास उगाते हैं। मैं उम्‍मीद करता हूं कि ऐसा दिन आएगा जब लंदन में बैठकर कोई अनानास का जूस पिए और डब्बे पर लिखा हो 'मेड इन मणिपुर'।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा वामपंथियों की साजिश: भैयाजी जोशी