Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वितीया तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण द्वितीया
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-सर्वार्थसिद्धि योग/मूल प्रारंभ
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि कैसे मना रहे हैं टीवी सेलेब्स

हमें फॉलो करें नवरात्रि कैसे मना रहे हैं टीवी सेलेब्स
नवरात्रि का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है और टीवी एक्टर्स भी इससे बचे नहीं है। रंगबिरंगे कपड़े, उपवास, गरबा, डांडिया, स्वादिष्ट खाना हमारे टीवी कलाकार अगले नौ दिनों के लिए अपने प्लान बता रहे हैं। 


 
सुप्रिया कुमारी - मैं डांडिया नहीं खेलती हूं क्योंकि मुझे भीड़ पसंद नहीं, लेकिन मैं मां दुर्गा में विश्वास रखती हूं और मैं नौ दिनों के लिए दुर्गा पूजा करती हुं। इसके अलावा, मैं कलर पैटर्न में विश्वास नहीं करती, सभी रंग पहनती हूं।
 
करण ऑबेरॉय - मुझे रंग, जश्न, कपड़े और नवरात्रि के त्योहार से जुड़ी हर चीज़ पसंद है। मैं जितना हो सके उतना कलरफुल रहने की कोशिश करता हूं। इसके अलावा मैं किसी भी रीति का पालन नहीं करता। मुझे कुछ डांडिया नाइट्स में बुलाया गया है लेकिन अब तक मैंने यह तय नहीं किया कि मुझे कहां जाना है। मैं जहां भी जाउंगा वहां बहुत मज़ा आने वाला है। 
 
सौरभ राज जैन - मुझे डांडिया, सबका साथ और जश्न पसंद है। निश्चित रूप से, डांडिया खेलना का मज़ा रंगीन कपड़ों में ही आता है। मेरा मां के साथ घर पर नौ दिन के लिए हम सुबह और शाम पूजा करते हैं। इस साल मैं शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण डांडिया को समय नहीं दे पाऊंगा। 
 
जस्मिन भसीन - मेरे साथ नवरात्रि की कुछ अद्‍भुत यादें हैं। मुझे याद है कि हम स्कूल में डांडिया का ईवेंट संभालते थे। मुझे इस त्योहार का इंतज़ार रहता है। 
 
अर्जुन बिजलानी - नवरात्रि मेरे लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। मेरी पत्नी और मैं इन नौ दिनों में कम से कम एक बार मंदिर जाने की कोशिश ज़रूर करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी मैं नॉन-वेज खाना नहीं खाऊंगा और अपने परिवार के साथ मंदिर जाऊंगा। नवरात्रि से पहले हम अपने घर की सफाई भी करते हैं और घर की चादरें से लेकर पर्दो तक सब कुछ बदल देते हैं। हम नौ दिनों के लिए पूजा भी करते हैं। मैं इस वर्ष गरबा नहीं खेल पाऊंगा। 
 
शशांक व्यास - नवरात्रि त्योहार मेरे लिए एक विशेष त्योहार है। हम अपने घर को साफ करते हैं और पूजा करते हैं। मैं गरबा नहीं खेल पाऊंगा। इस त्योहार की मेरी सबसे अच्छी याद उज्जैन की है। जब मैंने सुबह 4 बजे तक अपने दोस्तों के साथ एक डांडिया पार्टी में डांडिया खेला था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देखिए... गोलमाल अगेन के 2 धमाकेदार पोस्टर्स