Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनाएं Roasted Chana Dal का सत्तू, पढ़े सरल एकदम विधि

हमें फॉलो करें कैसे बनाएं Roasted Chana Dal का सत्तू, पढ़े सरल एकदम विधि
सामग्री : 
 
Roasted Chana Dal का सत्तू बनाने के ‍लिए 500 ग्राम सिंकी हुई चने की दाल (फुटाणे की दाल), 500 ग्राम पिसी शक्कर, 300 ग्राम घी, इलायची, चांदी का वरक, बादाम, पिस्ता, कालीमिर्च, खड़ी सुपारी। 
 
विधि : 
 
सर्वप्रथम सिंकी हुई चने की दाल को मिक्सर में अच्छी तरह बारीक पीसकर पिसी हुई शक्कर में मिलाकर छलनी से छान लें। 
 
अब घी को हल्का गरम करके चना दाल व शक्कर के मिश्रण में मिला दें तथा इलायची भी पीसकर मिला दें। इसे दोनों हथेलियों से अच्छा मसल कर मिलाएं ताकि एकसार हो जाए, फिर थाली में पिंडे के आकार में जमा दें। 
 
पिंडे के ऊपर चांदी का वरक लगाएं तथा बीच में एक सुपारी और आसपास कालीमिर्च के दाने, बादाम, पिस्ता से सजाएं। ठंडा होने पर मेहमानों को खिलाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपकी सोच बदल सकते हैं अटल बिहारी वाजपेयी के ये 7 अनमोल विचार