Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पारंपरिक केसरिया शाही लस्सी की आसान सी रेसिपी, आप भी अवश्य ट्राय करें...

हमें फॉलो करें पारंपरिक केसरिया शाही लस्सी की आसान सी रेसिपी, आप भी अवश्य ट्राय करें...
सामग्री : 
 
500 ग्राम ताजा दही, 1 कप मलाईयुक्त दूध, इलायची पावडर 1/2 चम्मच, 1/4 कटोरी बादाम-पिस्ता की कतरन, शकर स्वादा‍नुसार, 5-6 केसर के लच्छे, आइस क्यूब आवश्‍यकतानुसार। 
 
विधि :
 
सर्वप्रथम दही को मिक्सी में अच्छे से फेंट लें। अब केसर के लच्छों को गुनगुने दूध में कुछ देर तक भिगोकर रखें। तत्पश्चात दही में दूध और थोड़ा पानी एवं शकर मिला कर पुन: फेंट लें। 
 
अब केसर वाला दूध मिलाएं और एक बार फिर मिक्सी में चला लें। फिर गिलासों में भर कर ऊपर से बादाम-पिस्ता की कतरन बुरकाएं तथा शाही वासंती केसरिया लस्सी पेश करें। 
 
नोट : अगर आपको एकदम कोल्ड लस्सी चाहिए तो मिक्सी में फेंटते समय पानी की जगह आइस क्यूब का इस्तेमाल करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपको किसी ने सिखाया मैट लिपस्टिक लगाने का तरीका? यहां सीखें