Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
, सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (17:37 IST)
मुंबर्इ। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही रिएल्टी और ऑटो समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.60 अंक की छलांग लगाकर 34,445.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 91.55 अंक के उछाल के साथ 10,582.60 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख जिरोम पॉवेल पर टिकी हैं जो कल प्रतिनिधि सभा में पेश होंगे।

निवेशकों को उम्मीद है कि पॉवेल ब्याज दर में तत्काल कोई बदलाव नहीं करेंगे जिससे धारणा सकारात्मक बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय तेजी में चीन का योगदान बहुत अधिक है। दरअसल चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अनिश्चितकाल तक पद पर बने रहने का रास्ता साफ करने की तैयारी की है।

उन्होंने संवैधानिक संशोधन करके राष्ट्रपति का कार्यकाल दो बार ही रहने की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया है। दुनियाभर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,225.72 अंक पर खुला। सनफार्मा, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह शुरुआती घंटों में 34,225.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

कारोबार के उत्तरार्द्ध में इसने तेज वापसी की और यह रियल्टी, ऑटो, पूंजीगत वस्तुओं और सीडीजीएएस समूहों में हुई लिवाली के दम पर 34,483.39 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.89 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ 34,445.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 23 कंपनियां हरे निशान में और शेष सात लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी में 10,526.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,592.95 अंक के उच्चतम और 10,520.20 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,582.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 38 कंपनियों के शेयरों के भाव में तेजी रही और 12 में गिरावट हावी रही। छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत यानी 122.84 अंक की बढ़त में 16,684.87 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 157.90 अंक की बढ़त में 18,154.12 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,591 में तेजी, 1,153 में गिरावट रही जबकि 198 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकियों ने साथी को बचाने के लिए किया पुलिस थाने पर हमला, साथी की मौत