Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिकवाली के दबाव में सपाट रहा शेयर बाजार

हमें फॉलो करें बिकवाली के दबाव में सपाट रहा शेयर बाजार
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (18:41 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले मजबूत संकेतों के बीच अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली के दम पर शुरुआती तेजी में रहा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के दबाव में अपनी बढ़त खोता हुआ 1.24 अंक की मामूली तेजी के साथ 31,283.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.65 अंक की तेजी में 9,788.60 अंक पर बंद हुआ।
 
अतिरिक्त उधारी जुटाने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं होने के आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के बयान और डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति पर बकाये सौदों को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से शेयर बाजार की शुरुआत तेजी में हुई।
 
पूंजीगत व्यय कार्यक्रम और सरकारी कंपनियों के लाभांश वितरण की समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकारी कंपनियां चालू वित्त वर्ष में बजट में किए गए 3.85 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रावधान के अतिरिक्त 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।
 
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे से बाजार में माहौल सकारात्मक है। इसी के दम पर सेंसेक्स बढ़त में 31,367.25 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 31,523.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। हालांकि बाद में बाजार पर एफपीआई के बिकवाल बनने का दबाव बढ़ गया और यह लुढ़ककर 31,243.71 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया।
 
कारोबार समाप्ति के समय इसमें हल्का सुधार हुआ और यह गत दिवस की तुलना में 1.24 अंक की मामूली बढ़त बनाता हुआ 31,283.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में रहीं। बीएसई के तीन समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा और यह तेजी में 9,814.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,854.00 अंक के उच्चतम तक पहुंचा। इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान यह 9,800 अंक के पार नहीं जा पाया। बिकवाली के दबाव में यह 9,775.35 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.20 फीसदी यानी 19.65 अंक की तेजी में 9,788.60 अंक पर बंद हुआ।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.83 फीसदी यानी 126.72 अंक की बढ़त में 15,436.01 अंक पर और स्मॉलकैप 1.09 फीसदी यानी 174.16 अंक की तेजी में 16,113.68 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में 2,697 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,603 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 912 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। शेष 182 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर के स्ट्राइकर सर्जियो कार दुर्घटना का शिकार