Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Market : सेंसेक्स 440 अंक उछला, निफ्टी ने छुआ नया शिखर

हमें फॉलो करें Share Market : सेंसेक्स 440 अंक उछला, निफ्टी ने छुआ नया शिखर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (20:11 IST)
Sensex jumped 440 points : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में लिवाली आने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। सेंसेक्स 440 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी कारोबार के दौरान 156.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 440.33 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,444.1 अंक यानी दो प्रतिशत तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 156.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 21,853.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 429.35 अंक तक चढ़कर 22,126.80 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया था।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
इस तरह बाजार में तेजी लौट आई। एक दिन पहले बजट पेश किए जाने के बाद सेंसेक्स 106.81 अंक गिरकर 71,645.30 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 28.25 अंक कमजोर होकर 21,697.45 अंक पर रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में खासी बढ़त रही थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 79.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद के लाडले, जो 7 साल में बनेंगे देश के प्रधानमंत्री