Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरे दिन भी चढ़ा शेयर बाजार

हमें फॉलो करें तीसरे दिन भी चढ़ा शेयर बाजार
, सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (17:22 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच पूंजीगत वस्तुओं, बिजली और यूटिलिटीज समूहों के शेयरों में दमदार लिवाली से सोमवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजारों में तेजी रही।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 194.64 अंक उछलकर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,882.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.72 प्रतिशत यानी 71.25 अंक बढ़कर एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 10,006.05 अंक पर पहुंच गया। 
 
उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव में कुछ कमी आने से विदेशों में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। इससे बल पाकर सेंसेक्स 110.79 अंक चढ़कर 31,798.31 अंक पर खुला और खुलते ही 31,797.89 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद पूरे दिन मजबूत बना रहा। कारोबार के दौरान 31,952.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 194.64 अंक ऊपर 31,882.16 अंक पर पहुंच गया। यह 1 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
 
निफ्टी 36.95 अंक की बढ़त के साथ 9,971.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,968.80 अंक के दिवस के निचले और 10,028.65 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 10 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 71.25 अंक की तेजी में 10,006.05 अंक पर बंद हुआ। यह 07 अगस्त के बाद पहली बार 10 हजार से ऊपर बंद हुआ है।
 
बीएसई में कुल 2,829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,412 के शेयर हरे और 1,218 के लाल निशान में रहे जबकि 199 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत ज्यादा लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 15,865.88 अंक और 16,451.70 अंक पर रहा। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेवराती मांग से महंगा हुआ सोना