Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 464 अंक टूटा, निफ्टी भी हुआ कमजोर

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 464 अंक टूटा, निफ्टी भी हुआ कमजोर
, शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (17:08 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 464 अंक टूटकर 34,315.63 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी 150 अंक का नुकसान हुआ और यह 10,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया।


गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, दीवान हाउसिंग फाइनेंस, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। ब्रोकरों ने कहा कि इन कंपनियों के शेयर नकदी चिंता में नीचे आए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक नीचे आने के बाद अंत में करीब 5 प्रतिशत के नुकसान से बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एनबीएफसी को नकदी का प्रवाह बढ़ाने को कई और कदम उठाने की घोषणा की है। मौजूदा त्योहारी सीजन में बिक्री का आंकड़ा कम रहने की चिंता से वाहन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख के साथ 34,563.29 अंक पर खुला। इसके बाद यह 34,140.32 अंक तक और नीचे आया। हालांकि बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ। अंत में सेंसेक्स 463.95 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 34,315.63 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 382.90 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.50 अंक या 1.43 प्रतिशत के नुकसान से 10,303.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,249.60 से 10,380.10 अंक के दायरे में रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश के आरोपों पर शिवपाल बोले, जनसमर्थन देख बौखला रहे हैं वो...