Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला हॉकी विश्व कप में आयरलैंड ने बनाया इतिहास, खिताबी मुकाबला हॉलैंड से

हमें फॉलो करें महिला हॉकी विश्व कप में आयरलैंड ने बनाया इतिहास, खिताबी मुकाबला हॉलैंड से
, रविवार, 5 अगस्त 2018 (23:30 IST)
लंदन। आयरलैंड ने महिला हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है,जहां अब उसका मुकाबला गत चैंपियन हॉलैंड से होगा।


आयरलैंड महिला विश्व कप के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की टीम बन गई है। विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने सेमीफाइनल में स्पेन को निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन हॉलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया।

फाइनल आयरलैंड और हॉलैंड के बीच होगा जबकि कांस्य पदक का मुकाबला 2014 की रजत विजेता और ओसनिया चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तथा विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम स्पेन के बीच खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका के खिलाफ हेंड्रिक्स का शतक, द. अफ्रीका ने वनडे सीरीज जीतकर बदला चुकाया