Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनिया ने जीता स्वर्ण, महिला मुक्केबाजों को कुल नौ पदक

हमें फॉलो करें सोनिया ने जीता स्वर्ण, महिला मुक्केबाजों को कुल नौ पदक
, सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (08:45 IST)
नई दिल्ली। भारत ने तुर्की के इस्तांबुल में हुई अहमत कोमेर्ट इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनिया के एक स्वर्ण पदक सहित कुल नौ पदक जीते।
 
भिवांडी की सोनिया ने चैंपियनशिप के 48 किग्रा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की ज़हाज़िरा उरकाबेवा को 4-1 से पीटकर टूर्नामेंट में भारत को एकमात्र स्वर्ण पदक दिला दिया। 
सोनिया तो फाइनल में स्वर्ण पदक जीत गई लेकिन बाकी अन्य भारतीय महिला मुक्केबाजों को हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
 
चैंपियनशिप की 54 किग्रा वर्ग में परवीन को रूस की अनस्तासिया आर्तमोनोवा से 2-3 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। परवीन के अलावा शशि चोपड़ा को 57 किग्रा में कजाकिस्तान की व्लादिस्लाव कुख्ता से 2-3 से मात खानी पड़ी।
 
इसके अलावा अंकुशिता बोरो (60 किग्रा) और निहारिका (75 किग्रा) को क्रमश: तुर्की की कागला अलुक और कजाकिस्तान की शमोनोवा अनस्तासिया से फाइनल में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी।

वहीं, ज्योति (48 किग्रा), तिलोतामा चानू (60 किग्रा) और मनीषा तथा ललिता को 64 किग्रा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ज्योति को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग बॉक्सर का पुरस्कार मिला और भारत ओवरआल पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने बनाया अर्धशतकों का शतक