Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण कोरिया में शीतकालीन खेलों का रंगारंग समापन

हमें फॉलो करें दक्षिण कोरिया में शीतकालीन खेलों का रंगारंग समापन
प्योंगयोंग , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (21:25 IST)
प्योंगयोंग। दक्षिण कोरिया में शांति खेलों के रूप में आयोजित शीतकालीन खेलों का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। हालांकि अमेरिका और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच एक दूरी साफ दिखाई दी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका का स्वागत किया और फिर उत्तर कोरिया शिष्टमंडल के नेता किम योंग चोल से हाथ मिलाया।

मून जेई को उम्मीद थी कि इन खेलों से उत्तर कोरिया को जोड़ने में मदद मिलेगी। राष्ट्रपति जेई के इन प्रयासों का कुछ फल सामने आता दिखाई दे रहा है। उनके कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया शिष्टमंडल का कहना है कि वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
webdunia

समापन समारोह में इवांका ट्रंप अग्रिम पंक्ति में मून की पत्नी के साथ बैठी जबकि उत्तर कोरिया के किम एक पंक्ति पीछे बैठे हुए थे। उनके दो सीट बाद कोरिया में अमेरिकी फौजों के कमांडर जनरल विन्सेंट ब्रुक्स बैठे हुए थे। दोनों कोरिया के बीच दूरी के बावजूद दोनों देशों के एथलीट उद्घाटन और समापन समारोह में एक बैनर के तले मार्च करने पर सहमत हो गए थे।

उन्होंने महिला आइस हॉकी में एक मिली जुली टीम उतारी थी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया। समापन समारोह में दक्षिण कोरिया की टेक्नॉलाजी और ड्रोन शो सबसे बड़ा आकर्षण रहा। उद्घाटन समाराेह की तरह समापन समारोह में भी रुस का ध्वज नदारद था।

आईओसी ने रूस पर डोपिंग को लेकर लगा निलंबन अभी तक हटाया नहीं है। इन खेलों में नार्वे 14 स्वर्ण, 14 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 39 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा। जर्मनी को 14 स्वर्ण, 10 रजत और सात कांस्य सहित कुल 31 पदक जीतकर दूसरा स्थान तथा कनाडा को 11 स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य सहित कुल 29 पदक के साथ तीसरा स्थान मिला। अमेरिका चौथे, हॉलैंड पांचवें, स्वीडन छठे, दक्षिण कोरिया सातवें, स्विट्जरलैंड आठवें, फ्रांस नौंवे और आस्ट्रिया 10वें स्थान पर रहा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'डबल' जडेजा के कमाल से सौराष्ट्र फाइनल में